बताया जाता है कि धन में वृद्धि के लिए शिव का रुद्राभिषेक जल से करना चाहिए.
किसी रोग से छुटकारा पाने के लिए भोले का अभिषेक कुशोदक किया जाए तो लाभ मिलता है. बता दें, कुशोदक यानी ऐसा जल, जिसमें कुश घास की पत्तियां छोड़ी गई हों.
शिव पुराण के मुताबिक, धन-दौलत में बढ़ोतरी करने के लिए शहद और घी भोलेनाथ का रुद्राभिषेक करें.
अगर आप भोले का रुद्राभिषेक दही से करेंगे तो जमीन-जायदाद से जुड़े लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
पुराणों में कहा गया है कि गुप्त शत्रुओं पर विजय पाना चाहते हैं तो शिव का अभिषेक सरसों के तेल से करें.
कहा जाता है कि कर्जे से मुक्त होने के लिए भगवान शिव का अभिषेक गन्ने के रस से करवा चाहिए. इसे रसाभिषेक भी कहते हैं.
भारत मान्यताओं का देश है और मान्यताओं को सही या गलत के चश्मे से नहीं देखा जा सकता. यह आर्टिकल भी उन्हीं मान्यताओं पर आधारित है. ज़ी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.