Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1263067
photoDetails0hindi

Shiva Rudrabhishek Sawan 2022: इन चीजों से करें भोलेनाथ का रुद्राभिषेक, आएगी शांति, होगा धनलाभ

सावन के महीने में शिव की पूजा की मान्यता किसी से छुपी नहीं. इस पावन महीने में शिव जी के पूजन मात्र से ही सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. कहा जाता है कि शंभु का रुद्राभिषेक करने से शुभ कार्यों का फल मिलता है.

जल से करें रुद्राभिषेक

1/7
जल से करें रुद्राभिषेक

बताया जाता है कि धन में वृद्धि के लिए शिव का रुद्राभिषेक जल से करना चाहिए.

कुशोदक से करें रुद्राभिषेक

2/7
कुशोदक से करें रुद्राभिषेक

किसी रोग से छुटकारा पाने के लिए भोले का अभिषेक कुशोदक किया जाए तो लाभ मिलता है. बता दें, कुशोदक यानी ऐसा जल, जिसमें कुश घास की पत्तियां छोड़ी गई हों.

घी और शहद से करें रुद्राभिषेक

3/7
घी और शहद से करें रुद्राभिषेक

शिव पुराण के मुताबिक, धन-दौलत में बढ़ोतरी करने के लिए शहद और घी भोलेनाथ का रुद्राभिषेक करें.

दही से करें रुद्राभिषेक

4/7
दही से करें रुद्राभिषेक

अगर आप भोले का रुद्राभिषेक दही से करेंगे तो जमीन-जायदाद से जुड़े लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

सरसों के तेल से करें रुद्राभिषेक

5/7
सरसों के तेल से करें रुद्राभिषेक

पुराणों में कहा गया है कि गुप्त शत्रुओं पर विजय पाना चाहते हैं तो शिव का अभिषेक सरसों के तेल से करें.

गन्ने के रस से करें रुद्राभिषेक

6/7
गन्ने के रस से करें रुद्राभिषेक

कहा जाता है कि कर्जे से मुक्त होने के लिए भगवान शिव का अभिषेक गन्ने के रस से करवा चाहिए. इसे रसाभिषेक भी कहते हैं.

डिस्क्लेमर

7/7
डिस्क्लेमर

भारत मान्यताओं का देश है और मान्यताओं को सही या गलत के चश्मे से नहीं देखा जा सकता. यह आर्टिकल भी उन्हीं मान्यताओं पर आधारित है. ज़ी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.