Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1388890
photoDetails0hindi

Mulayam Singh Yadav Photos: नेताजी के सियासी सफर की अनदेखी तस्वीरें: पहली बार CM बनने से लेकर सपा के राष्ट्रीय सम्मेलन तक ऐसे दिखते थे मुलायम

Mulayam Singh Yadav Unseen Photos: समाजवादी पार्टी सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वे पिछले कुछ दिनों से हरियाणा के गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर 1939 को हुआ था. तीन महीने पहले उनकी दूसरी पत्नी का देहांत हुआ था. 

पहली बार 1989 में सीएम बने थे मुलायम सिंह यादव

1/11
पहली बार 1989 में सीएम बने थे मुलायम सिंह यादव

नेताजी पहली बार 1967 में यूपी विधानसभा में विधायक बने. 1975 में आपातकाल के दौरान जेल गए. इसके बाद अक्टूबर 1992 में समाजवादी पार्टी अस्तित्व में आई. नेताजी तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. वे 1989 से 1991 तक, 1993 से 1995 तक और 2003 से 2007 तक सीएम रहे. 

सपा का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन

2/11
सपा का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन

यह फोटो 4 नवंबर 1992 की है. समाजवादी पार्टी के पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के दौरान अन्य नेताओं के साथ पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव विचार-विमर्श कर रहे हैं. 

दूसरी बार बने थे सीएम

3/11
दूसरी बार बने थे सीएम

यह तस्वीर 1993 की है, जब मुलायम सिंह यादव दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे. तत्कालीन राज्यपाल मोती लाल वोरा ने नेताजी को शपथ दिलाई थी. 

लखनऊ के ला-मार्टीनियर ग्राउंड में संबोधित करते हुए नेताजी

4/11
लखनऊ के ला-मार्टीनियर ग्राउंड में संबोधित करते हुए नेताजी

यह तस्वीर 1994 की है. उस साल 11 और 12 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी का दूसरा नेशनल कॉन्फ्रेंस हुआ था. 

सपा के तीसरे राष्ट्रीय सम्मेलन में नेताजी

5/11
सपा के तीसरे राष्ट्रीय सम्मेलन में नेताजी

यह तस्वीर 1996 की है. समाजवादी पार्टी का तीसरा नेशनल कॉन्फ्रेंस लखनऊ के बेगम बहजरत महल पार्क में आयोजित हुआ था. 

देश के पहले रक्षामंत्री, जो सियाचिन पहुंचे

6/11
देश के पहले रक्षामंत्री, जो सियाचिन पहुंचे

यह तस्वीर 1996 की है. जब मुलायम सिंह यादव देश के रक्षामंत्री बने थे. मुलायम सिंह यादव देश के पहले रक्षा मंत्री थे जो सियाचिन ग्लेशियर पर गए थे. 

सपा के चौथे राष्ट्रीय सम्मेलन में मुलायम सिंह यादव

7/11
सपा के चौथे राष्ट्रीय सम्मेलन में मुलायम सिंह यादव

यह तस्वीर 1999 की है. समाजवादी पार्टी का चौथा नेशनल कॉन्फ्रेंस भोपाल के दशहरा मैदान में आयोजित हुआ था. 

 

सपा के पांचवें कॉन्फ्रेंस में नेताजी

8/11
सपा के पांचवें कॉन्फ्रेंस में नेताजी

यह तस्वीर 2002 की है. जब कानपुर के फूल बाग मैदान में सपा का पांचवा नेशनल कॉन्फ्रेंस 3 जनवरी और 4 जनवरी को आयोजित हुआ था. 

 

तीसरी बार यूपी के सीएम बने थे नेताजी

9/11
तीसरी बार यूपी के सीएम बने थे नेताजी

यह तस्वीर 2003 की है, जब मुलायम सिंह यादव तीसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे. तत्कालीन राज्यपाल विष्णु कांत शास्त्री ने नेताजी को शपथ दिलाई थी. 

वरिष्ठ सीपीआई नेता एबी बर्धन और रामगोपाल यादव के साथ नेताजी

10/11
वरिष्ठ सीपीआई नेता एबी बर्धन और रामगोपाल यादव के साथ नेताजी

यह तस्वीर 2005 की है, जब समाजवादी पार्टी का तीन दिवसीय छठां नेशनल कॉन्फ्रेंस पटना के गांधी मैदान में आयोजित हुआ था. इस तस्वीर में नेताजी के साथ वरिष्ठ सीपीआई नेता एबी बर्धन और भाई रामगोपाल यादव मौजूद हैं. बता दें कि साल 2016 में एबी बर्धन का निधन हो चुका है. 

बेटे अखिलेश के साथ सपा के नौंवे सम्मेलन में नेताजी

11/11
बेटे अखिलेश के साथ सपा के नौंवे सम्मेलन में नेताजी

यह फोटो साल 2014 की है. नेताजी लखनऊ के जनेश्वर मिश्रा पार्क में सपा के नौंवे राष्ट्रीय सम्मेलन में मौजूद हैं. उनके साथ मंच पर उनके बेटे व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान, शरद यादव भी हैं.