मोहम्मद तारिक/पीलीभीत : किसान सहकारी समिति में नामांकन के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों में जमकर पत्थरबाजी और तलवारें चलीं. वहीं, पुलिस को स्थिति संभालने के लिए फायरिंग भी करनी पड़ी है. इस झगड़े में लगभग एक दर्जन लोग दोनों तरफ के घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अध्‍यक्ष पद के चुनाव के दौरान मारपीट 
दरअसल, यह पूरी घटना कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र के सहकारी समिति भगवंतापुर की है. यहां रविवार को सहकारी समिति भगवंतापुर में अध्यक्ष पद का चुनाव होना था. इसको लेकर नामांकन प्रक्रिया चल रही थी.  इसी दौरान हीरालाल और दूसरे प्रत्याशी मनप्रीत सिंह को नामांकन दाखिल करना था. 


क्या है ESMA जिससे थर्राते हैं सरकारी कर्मचारी, यूपी में हड़ताल कर रहे बिजली कर्मियों पर इस कानून ने गिराई गाज
 


पत्‍थरबाजी और तलवारें भाजीं 
आरोप है कि हीरालाल पक्ष ने मनप्रीत सिंह को नामांकन करने से रोकने की कोशिश की, जिस पर दोनों पक्ष के समर्थक आपस में भिड़ गए. एक तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई तो दूसरे पक्ष पर आरोप है कि उसने तलवार से लोगों पर हमला कर दिया. इसमें दोनों पक्षों से करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए. 


गांव में पुलिस बल तैनात 
वहीं, सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस को भीड़ को खदेड़ने के लिए हवाई फायरिंग तक करनी पड़ी. तनाव को देखते हुए गांव में भारी संख्‍या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. वहीं, घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. सीओ पूरनपुर सुनील दत्‍त का कहना है कि नामांकन के दौरान दोनों पक्षों के समर्थक आमने-सामने आ गए. मामले में दोनों पक्षों से तहरीर दी गई है. तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है.   


Watch: नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस कर्मियों से भिड़ गई महिला, देखें हाई-वोल्टेज ड्रामा