नई दिल्ली: प्रधानमंत्री किसान योजना (PM Kisan Yojana) की अगली किस्त का इंतजार कर रहे देश भर के करोड़ों किसानों के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही योजना की 10वीं किस्त (PM Kisan 10th Installment) जारी होने वाली है. आने वाले दिनों में पीएम किसान के सभी लाभार्थियों को किस्त के दो-दो हजार रुपये मिलने वाले हैं. चर्चा है कि 1 जनवरी को किसानों के खाते में  अगली किस्त ट्रांसफर की जा सकती है. केंद्र सरकार की ओर से इसके लिए सभी तैयारियां भी पूरी की जा चुकी हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लाभार्थियों के पास आ रहे हैं मैसेज
दरअसल, योजना के लाभार्थियों के पास कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की ओर से एक मैसेज आया है. जिसमें लिखा है,"माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 1 जनवरी 2022 को दिन में 12 बजे पीएम किसान योजना के तहत अगली किश्त जारी करेंगे और किसान उत्पादक संगठनो को इक्विटी अनुदान जारी करेंगे. इस कार्यक्रम में आप pmindiawebcast.nic.in अथवा दूरदर्शन के माध्यम से जुड़ सकते हैं. आप कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए सादर आमंत्रित हैं." हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी सरकार ने इसकी घोषणा नहीं की है. 


ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल और बेटी कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट


 


अगर आप इस योजना के लाभार्थी हैं और जानना चाहते हैं कि आपका पैसा इस बार आएगा कि नहीं तो आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना स्टेट्स चेक कर सकते हैं. साथ ही अगर किस्त रुकी है तो इसकी वजह क्या है? ऐसे तमाम सवालों को जान सकते हैं. तो आइये जानते हैं पूरा प्रोसेस...


लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम
1. पहले पीएम किसान (PM Kisan) की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
2. यहां आपको राइट साइड पर 'Farmers Corner' का ऑप्शन मिलेगा.
3. यहां ‘Beneficiary List' के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद नया पेज खुल जाएगा.
4. नए पेज पर अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव की डिटेल भरें.
5. इसके बाद Get Report पर क्लिक करें. यहां आपको पूरी लाभार्थियों की लिस्ट मिल जाएगी. 


ऐसे चेक करें अपनी किस्त का स्टेटस
1. भुगतान की स्थिति की जांच करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
2. यहां होमपेज के दायीं ओर मौजूद किसान कॉर्नर पर क्लिक करें. 
3. वहां लाभार्थी की स्थिति विकल्प चुनें और आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. 
4. यहां आधार कार्ड नंबर, खाता संख्या या मोबाइल नंबर दर्ज कर डेटा प्राप्त करें पर क्लिक करें.
5. अंत में आपके सामने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भुगतान की स्थिति आ जाएगी. 


ये भी पढ़ें- आधार में बदलाव कराना हो गया आसान, नहीं मिलेगी लंबी लाइन, खोले गए नए सेवा केंद्र


कब आएगी किस्त ऐसे लग सकता है पता
अभी तक लाभार्थियों के स्टेटस में 'Rft Signed by State For 10nth Installment' ही दिख रहा है. Rft (Request For Transfer) का मतलब है कि 'राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी के डाटा जैसे-लाभार्थी के आधार नंबर, बैंक खाता संख्या और बैंक के IFSC कोड सहित अन्य विवरणों की जांच कर ली गई है. जांच में डाटा सही पाया गया है. राज्य सरकार केंद्र से अनुरोध करती है की योजना के लाभार्थी के अकाउंट में किस्त भेज दी जाए. यानी कि अब बस FTO (Fund Transfer Order) जेनरेट होना है. अगर स्टेट्स में  'FTO is Generated and Payment confirmation is pending' लिखा नजर आता है तो इसका मतलब है कि जल्द ही आपकी किस्त अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी. 


इन कारणों से अटकती है किस्त
कई बार सरकार की तरफ से अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के बावजूद किसानों के अकाउंट में नहीं पहुंचते. इसकी सबसे बड़ी वजह आपके आधार नंबर और बैंक अकाउंट डेटिल्स में गलतियां होना है. इसके अलावा अगर आपके बैंक खाते का नाम और आधार कार्ड पर दर्ज नाम की स्पेलिंग मैच नहीं कर रही है या फिर गलत IFSC कोड का भरा है, तो भी आपको आने वाली किस्तें अटक सकती हैं.


ये भी पढ़ें- एमएसटी धारकों को रेलवे ने दी बड़ी राहत, अनारक्षित ट्रेनों में शुरू हुआ सफर


क्या है पीएम किसान सम्मान निधि?
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत केंद्र सरकार किसानों द्वारा किसानों को हर वर्ष 6000 रुपए खेती के लिए दिए जाते हैं. केंद्र सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत किसानों को कर्जमुक्त कराने के लिए की गई है. सरकार 6,000 रुपए साल भर में 3 किश्तों में देती है. जिसके तहत 4 महीने में एक किश्त किसानों के खाते में भेजी जाती है. पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच भेजी जाती है. हर किस्त में 2000 रुपये दिये जाते हैं.


ये भी पढ़ें- PAN Card: अब घर बैठे जानें आपका पैन कार्ड असली है या नकली? इन स्टेप्स को करें फॉलो


WATCH LIVE TV