ऐसे कई यात्री ऐसे हैं, जिन्हें काम के लिए रोजाना ट्रेन से सफर करना होता है. सामान्य ट्रेनों का संचालन बंद होने और ऑफिस दोबारा खुलने की वजह से उन्हें आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. रोज टिकट खरीदने से उनकी जेब ढ़ीली होने लगी है. ऐसे में अब एमएसटी (MST) की शुरुआत होने से इन यात्रियों को राहत मिलेगी.
Trending Photos
Indian Railways: कोरोनावायरस (Coronavirus) का खतरा कम होने के बाद से इंडियन रेलवे ने ट्रेनों का संचालन एक फिर नॉर्मल कर दिया. इसी के साथ कोरोना स्पेशल ट्रेनों को अब सामान्य रूप से दौड़ाया जा रहा है. वहीं, कई ऐसी ट्रेनें भी हैं, जिनमें जनरल टिकट की शुरुआत कर दी गई है. यानी, जिनमें रिजर्वेशन की जरूरत नहीं है. अब इसी कड़ी में रेलवे अपने यात्रियों को और भी सुविधा देने जा रहा है. अब ऐसे में रेलवे की ओर से यात्रियों के लिए एमएसटी (मंथली सीजन टिकट) की सुविधा की शुरुआत कर दी गई है.
रोजाना सफर करने वालों को मिलेगी राहत
गौरतलब है कि ऐसे कई यात्री ऐसे हैं, जिन्हें काम के लिए रोजाना ट्रेन से सफर करना होता है. सामान्य ट्रेनों का संचालन बंद होने और ऑफिस दोबारा खुलने की वजह से उन्हें आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. रोज टिकट खरीदने से उनकी जेब ढ़ीली होने लगी है. ऐसे में अब एमएसटी (MST) की शुरुआत होने से इन यात्रियों को राहत मिलेगी.
सुविधाएं वापस लाने के लिए की गई थी अपील
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे द्वारा पिछले दिनों एक मीटिंग आयोजित की गई थी. इस बैठक में सांसद केसरी देवी पटेल ने यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं को बढ़ाने पर विचार करने को कहा था. ऐसे में एमएसटी जैसी आवश्यक व्यवस्थाओं को दोबारा से लागू करने की अपील की गई थी.
Petrol-Diesel Price: लखनऊ में 95.28 रुपये लीटर बिक रहा पेट्रोल, चेक करें यूपी के बाकी शहरों का भाव
इन ट्रेनों में मिलेगी सुविधा
कोरोना के बाद एमटीएस सुविधा को हर ट्रेन में लागू नहीं किया जाएगा. यात्री अभी केवल पैसेंजर ट्रेनों, इंटरसिटी और साधारण बोगियों वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में ही मंथली सीजन टिकट के लाभ लेते हुए सफर कर सकेंगे.
घर के बाहर आग ताप रही चार साल की मासूम को सुनसान जगह ले गया शख्स, गांव वालों ने दुष्कर्म करते पकड़ा
यूपी के इन स्टेशनों पर लागू होगी सुविधा
प्रदेश के लखनऊ से कानपुर के बीच करीब 22 हजार एमएसटी यात्री हैं. इसके अलावा लखनऊ से रायबरेली, लखनऊ से सीतापुर, लखनऊ से शाहजहांपुर और लखनऊ से अयोध्या रेलवे रूट पर भी (MTS) वाले लगभग 18 से 19 हजार यात्री हैं. इसी को देखते हुए रेलवे ने सुबह कानपुर के लिए बिना रिर्जवेशन वाली मेमू ट्रेन के अलावा प्रतापगढ़-कानपुर इंटरसिटी का संचालन किया है.
WATCH LIVE TV