PM Kisan Samman Nidhi में हुआ छठा बदलाव, क्या लटक सकता है किस्त का पैसा? जानें कैसे
लाभार्थियों के स्टेटस को देखते हुए देरी का अंदाजा लगाया गया है. दरअसल, मोदी सरकार ने अभी तक इस किस्त को किसानों के अकाउंट तक पहुंचाने के लिए कोई तारीख नहीं बताई है. वहीं, यह भी बता दें कि इस महीने तक योजना में पहले से ही 5 बदलाव किए जा चुके हैं. अब पिछले हफ्ते ही इसमें छठा बदलाव किया गया है. इसके तहत किसानों के लिए अब e-KYC करान आवशयक कर दिया गया है...
PM Kisan 10th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. अभी तक अंदाजा लगाया जा रहा था कि इस महीने की 15 तारीख को, यानी कल किसानों के खातों में किस्त के पैसे आ जाएंगे. लेकिन, अब माना जा रहा है कि इसमें देरी हो सकती है. अब ऐसा लग रहा है कि 25 दिसंबर से पहले 10वीं किस्त नहीं आएगी.
यह है छठा बदलाव
लाभार्थियों के स्टेटस को देखते हुए देरी का अंदाजा लगाया गया है. दरअसल, मोदी सरकार ने अभी तक इस किस्त को किसानों के अकाउंट तक पहुंचाने के लिए कोई तारीख नहीं बताई है. वहीं, यह भी बता दें कि इस महीने तक योजना में पहले से ही 5 बदलाव किए जा चुके हैं. अब पिछले हफ्ते ही इसमें छठा बदलाव किया गया है. इसके तहत किसानों के लिए अब e-KYC करान आवशयक कर दिया गया है.
कराएं आधार बेस्ड ऑथेंटिकेशन
दरअसल, PM KISAN योजना पोर्टल पर बताया गया है कि आधार बेस्ट ओटीपी ऑथेंटिकेशन के लिए किसान कॉर्नर में ईकेवाईसी ऑप्शन पर क्लिक करें और बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए पास के सीएससी केंद्रों पर जाएं. अगर आप चाहें तो घर पर आराम से बैठकर भी मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर से यह काम कर सकते हैं.
यह बाध्यता कर दी गई है खत्म
बता दें, किसान सम्मान निधि योजना में पहले केवल उन्हीं किसानों को पात्र माना जा रहा था, जिनके पास खेती के लिए 2 हेक्टेयर या 5 एकड़ जमीन हो. हालांकि, अब सरकार ने इस बाध्यता को खत्म कर दिया है, ताकि करीब 14.5 करोड़ किसानों को निधि का लाभ मिल सके.
बेसिक शिक्षा के अधिकारियों और कर्मचारियों को नए साल का तोहफा, सैलरी में हुई देरी तो मिलेगा ब्याज
जरूरी हो गया आधार कार्ड
जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे जरूरी आधार कार्ड कर दिया गया है. अगर आप भी किसान सम्मान निधि स्कीम का फायदा लेना चाहते हैं तो आधार कार्ड सबसे जरूरी है.
मिली खुद से रजिस्ट्रेशन करने की सुविधा
केंद्र सरकार ने किसानों को और भी ज्यादा राहत देते हुए लेखपाल, कानूनगो और कृषि अधिकारियों के इर्द-गिर्द घूमने की बाध्यता को पूरी तरह से खत्म कर दिया. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई, जिसके तहत किसान खुद ही खुद को रजिस्टर कर सकते हैं. ऐसे में अगर आपके पास खतौनी, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर है तो pmkisan.nic.in पर फार्मर्स कॉर्नर खुद रजिस्टर कर लें.
जान सकते हैं अपना स्टेटस भी
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में सरकार ने एक और बदलाव करते हुए किसानों को अपना स्टेटस जानने की भी सुविधा दी है. रजिस्टर्ड किसान अब अपना स्टेटस अपने आप ही चेक कर सकते हैं. स्टेटस मतलब अप्लाई करने की स्थिति, बैंक अकाउंट में कितनी किस्त आ चुकी हैं, कितना आनी बची हैं. अब पोर्टल पर जाकर आप अपना आधार नंबर, मोबाइल या बैंक अकाफंट नंबर डालकर स्टेटस चेक कर सकते हैं.
किसानों को क्रेडिट कार्ड और मानधन योजना का फायदा
गौरतलब है कि पीएम किसान योजना और किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) को अब साथ में जोड़ दिया गया है. इसी के साथ लाभार्थी अब आराम से केसीसी बनवा सकते हैं. बताया जा रहा है कि इस क्रेडिट कार्ड पर 3 लाख रुपये तक लोन लिया जा सकता है. वहीं, इस योजना के लाभार्थियों को किसान मानधन योजना के लिए कोई डॉक्यूमेंट भी नहीं देना होगा. इस योजना के तहत किसान स्कीम से प्राप्त लाभ में से डायरेक्ट अंशदान करने का ऑप्शन भी चुन सकते हैं.
10वीं किस्त आने में हो सकती है देरी
माना जा रहा है कि 15 दिसंबर को किसानों के खाते में 10वीं किस्त नहीं आएगी. क्योंकि स्टेटस अपडेट अभी तक RFT पर ही है. RFT का मतलब है Request For Transfer, यानी राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी का अपडेटेड डाटा सही पाया गया है. इसके बाद FTO (Fund Transfer Order) जनरेट किया जाता है, जो कि अभी तक नहीं हुआ है. FTO जनरेट होने के बाद किसान को Payment confirmation is pending का मैसेज दिखाई देता. इसका मतलब होता है कि जल्द ही खाते में किस्त आ जाएगी. लेकिन अभी तक ये स्टेटस RFT पर ही है.
WATCH LIVE TV