PM Kisan 10th Installment: इस तारीख को आ सकती है PM किसान की 10वीं किस्त, जानें क्यों हो रही देरी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1048053

PM Kisan 10th Installment: इस तारीख को आ सकती है PM किसान की 10वीं किस्त, जानें क्यों हो रही देरी

केंद्र सरकार ने अभी तक 10वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 10th Installment) को लेकर कोई तारीख का ऐलान नहीं किया है. इस किस्त में लाभ पाने वाले लाभार्थियों के स्टेटस को देखते हुए इसमें देरी का अंदाजा लगाया गया है. 

PM Kisan 10th Installment: इस तारीख को आ सकती है PM किसान की 10वीं किस्त, जानें क्यों हो रही देरी

PM Kisan 10th Installment: प्रधानमंत्री किसान योजना (PM Kisan Samman Nidhi) की अगली किस्त का इंतजार कर रहे देश भर के करोड़ो किसानों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. सम्मान निधि की 10वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 10th Installment) को लेकर अभी तक अंदाजा लगाया जा रहा था कि इस महीने की 15 तारीख को, यानी आज किसानों के खातों में किस्त के पैसे आ जाएंगे, लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि यह किस्त 16 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी जारी कर सकते हैं.

Funny Shadi video: शादी में फेरों के वक्त दूल्हा-दूल्हन ने फुर्ती से किया ये काम, वीडियो देख आपकी भी नहीं रुकेगी हंसी

16 दिसंबर को किस्त आने की है उम्मीद
दरअसल, केंद्र सरकार ने अभी तक 10वीं किस्त को लेकर कोई तारीख का ऐलान नहीं किया है. इस किस्त में लाभ पाने वाले लाभार्थियों के स्टेटस को देखते हुए इसमें देरी का अंदाजा लगाया गया है. कयास लगाया जा रहा है कि पीएम हर बार अपने फैसलों से लोगों को चौका देते हैं. ऐसे में 16 दिसंबर को गुजरात सरकार द्वारा प्राकृतिक खेती के तौर-तरीकों पर आयोजित एक कृषि कार्यक्रम में पीएम ऑनलाइन समारोह को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में लगभग 5000 से अधिक किसानों के भाग लेने की उम्मीद है. ऐसे में हो सकता है समारोह में पीएम 'किसान की 10वीं किस्त' को लेकर कोई ऐलान करें.

Horoscope December 15 2021: बुधवार को वृश्चिक राशि वालों का होगा लाभ, जानिए सभी राशियों का हाल

इस वजह से हो रही है देरी
बता दें, अभी तक किसानों के स्टेटस में 'Rft Signed by State For 10th Installment' ही दिख रहा है. Rft (Request For Transfer) का मतलब है कि 'राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी के डाटा जैसे आधार नंबर, बैंक खाता संख्या और बैंक के IFSC कोड सहित अन्य विवरणों की जांच कर ली गई है. साथ ही जांच में डाटा सही पाया गया है. अब बस FTO (Fund Transfer Order) जेनरेट होना है. अगर स्टेट्स में 'FTO is Generated and Payment confirmation is pending' लिखा नजर आता है तो इसका मतलब है कि जल्द ही आपकी किस्त अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी, लेकिन अभी तक FTO जेनरेट नहीं हुआ है, जिसके कारण पूरा मामला अटका हुआ है. 

UP Lekhpal Recruitment: खुशखबरी! लेखपाल के पदों पर भर्ती परीक्षा जल्द, जानिए कब जारी होगा नोटिफिकेशन

जरूरी है आधार कार्ड
जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे जरूरी आधार कार्ड कर दिया गया है. अगर आप भी किसान सम्मान निधि स्कीम का फायदा लेना चाहते हैं तो आपके पास आधार कार्ड होना सबसे जरूरी है. इसके साथ ही आपको यह भी बता दें कि इस महीने तक योजना में पहले से ही 5 बदलाव किए जा चुके हैं. अब पिछले हफ्ते ही इसमें छठा बदलाव किया गया है. इसके तहत किसानों के लिए अब e-KYC कराना आवश्यक कर दिया गया है. 

खुद से भी कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन 
केंद्र सरकार ने किसानों को और भी ज्यादा राहत के लिए कहीं भी परेशान या किसी के इर्द-गिर्द घूमने की बाध्यता को पूरी तरह से खत्म कर दिया. किसान अब इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा से खुद सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं. साथ हा किसान खुद ही खुद को रजिस्टर कर सकते हैं. ऐसे में अगर आपके पास आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर है तो  pmkisan.nic.in  पर फार्मर्स कॉर्नर पर जाकर खुद रजिस्टर कर लें और आपना स्टेटस भी चेक करें.

क्या है पीएम किसान योजना?
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत केंद्र सरकार किसानों द्वारा किसानों को हर साल 6000 रुपए दिए जाते हैं. यह धनराशि देने का मुख्य कारण किसानों के आर्थिक स्थिति में मदद करना है. केंद्र सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत किसानों को कर्जमुक्त कराने के लिए की गई है. सरकार साल भर में 6000 रुपये को 4-4 महीने में 3 किश्तों में देती है, जिसकी पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई भेजी गई, दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच भेजी जाती है. हर किस्त में किसानों को 2000 रुपये उनके खाते में भेजे जाते हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news