PM Mitra mega textile park:​ यूपी के हरदोई में प्रस्‍तावित मेगा टेक्‍सटाइल पार्क बनने का रास्‍ता साफ हो गया है. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे मंजूरी दे दी. इसके बाद अब तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश की तरह उत्‍तर प्रदेश में भी पीएम मित्र मेगा टेक्‍साइल पार्क स्‍थापित हो सकेगा. इसके बनने के बाद हरदोई में लाखों नौकरियों का सृजन हो सकेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम योगी ने मोदी का आभार जताया 
प्रदेश के वस्त्र उद्योग के लिए वरदाना साबित होने वाले मेगा टेक्सटाइल पार्क की मंजूरी मिलने के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है. येागी ने कहा कि टेक्सटाइल पार्क प्रदेश के कपड़ा उद्योग को बुलंदियों पर ले जाएगा. सीएम ने ट्वीट कर लिखा, 'मेक इन इंडिया' एंड 'मेक फॉर द वर्ल्‍ड' के संकल्‍प की सिद्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्पण अभिनंदनयी है. 1200 करोड़ की लागत से 1000 एकड़ में बनने जा रहे मेगा टेक्सटाइल पार्क में वस्‍त्र उद्योग से जुड़े सभी कार्य और सुव‍िधाएं एक ही परिसर में उपलब्‍ध होंगी.   


पीपीपी मॉडल पर विकसित होगा पार्क 
पीएम मोदी से मंजूरी मिलने के बाद अब प्रदेश सरकार एक स्‍पेशल पर्पस वेहकिल (SPV) का गठन करेगी. मेगा टेक्‍सटाइल पार्क को पीपीपी मॉडल पर विकसित किया जाएगा. एसपीवी में अपर मुख्‍य सचिव हथकरघा एवं वस्‍त्रोद्योग विभाग, उत्‍तर प्रदेश शासन को मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्‍त किया जाएगा. इस पार्क के बन जाने से 1 लाख प्रत्‍यक्ष रूप से और 2 लाख परोक्ष रूप से रोजगार मिल सकेगा. वहीं, सरकार को इस मेगा टेक्‍सटाइल पार्क के जरिए 10 हजार करोड़ के निवेश की उम्मीद है. 


अकेले टेक्‍सटाइल सेक्‍टर को हजारों करोड़ के निवेश प्रस्‍ताव मिले 
एमएसएमई व हथकरघा अपर मुख्‍य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि पीएम मित्र योजना के तहत केंद्र सरकार से इस पार्क को स्‍थापित करने के लिए कीरब 500 करोड़ रुपये मिलेंगे. बाकी की राशि निजी निवेशक पार्क में लगाएंगे. इस पार्क की मदद से यूपी सरकार सभी सुविधाएं एक जगह उपलब्‍ध कराएगी. बता दें कि उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान अकेले टेक्सटाइल सेक्टर में 1000 करोड से ज्यादा निवेश प्रस्ताव योगी सरकार को प्राप्त हुए हैं. 


Watch: बलिया दवा मंडी में 9 फुट लंबा अजगर देख लोगों के सूखे गले, वन विभाग ने किया रेस्क्यू