PM Modi Birthday: PM मोदी के जन्मदिन पर सेलिब्रेशन, जानें यूपी में कहां कटा 72 किलो का केक! सपा नेता ने पढ़ें प्रधानमंत्री की तारीफ में कसीदे
PM Modi Birthday: यहां दलित महिला सफाई कर्मी ने 72 किलो का केक काटा.....इस दौरान पीएम मोदी के आदमकद कटआउट को केक खिला कर उनको जन्मदिन की बधाई दी गई ...
PM Modi Birthday: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी का आज 72वां जन्मदिन है. इसको लेकर देश-प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में चंदौली पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में पीएम मोदी के जन्म उत्सव को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें 72 किलो का केक काटा गया. इस कार्यक्रम में दीनदयाल उपाध्याय नगर के सभी सफाई कर्मियों को बुलाया गया.
दलित महिला सफाई कर्मी ने 72 किलो का केक काटा
यहां दलित महिला सफाई कर्मी ने 72 किलो का केक काटा. इस दौरान पीएम मोदी के आदमकद कटआउट को केक खिला कर उनको जन्मदिन की बधाई दी गई और उनके दीर्घायु होने की कामना की गई. कार्यक्रम में उपस्थित भाजपाइयों ने सभी सफाई कर्मियों का सम्मान किया और उपहार दिए. इस दौरान उनको मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया. इस दौरान केक काटने वाली दलित महिला सफाई कर्मी शीला देवी ने कहा कि आज हमको बहुत खुशी मिली है. आज बहुत महत्वपूर्ण खुशी मिली है. पीएम मोदी के जन्मदिन पर हमको इज्जत-मान सम्मान मिला.
सपा नेता शालिनी यादव ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई
काशी में सपा नेता शालिनी यादव ने पीएम मोदी की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री के कामों तारीफ की है. सपा नेता ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के चलते काशी का मान बढ़ा है. पीएम मोदी के आने पर काशी में बेहतर काम हुआ है और काम की जरूरत है.
हवन करके PM मोदी के लिए हुई लम्बी उम्र की कामना
उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में लोगों के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर हवन पूजन किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उज्जवल भविष्य और लंबी उम्र की कामना की गई. इस अवसर पर हवन कर रहे लोगों के हाथों में स्लोगन लिखे पत्र नजर आए जिसमें अनेक संदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए लिखे हुए थे. पीएम मोदी को भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाला और भारत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने वाला बताया. इस दौरान मुख्य आयोजक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की आहुतियां हवन में डालकर उनकी लंबी उम्र की कामना की गई है.