Jharkhand Latest News: झारखंड पुलिस ने साइबर अपराध के 1,295 मामले दर्ज किए, जिनमें 971 गिरफ्तारियां हुईं. पुलिस ने मादक पदार्थों से संबंधित अपराधों में संलिप्त 1,362 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया.
Trending Photos
Jharkhand News: झारखंड पुलिस ने दावा किया है कि उसने 2024 में वामपंथी उग्रवाद के खतरे से निपटने में महत्वपूर्ण प्रगति हासिल की. साथ ही उनके प्रमुख नेताओं समेत 244 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि विशेष क्षेत्र समिति (Special Area Committee) का एक सदस्य, दो जोनल कमांडर, छह उप-जोनल कमांडर और छह क्षेत्र कमांडर को गिरफ्तार किया गया. महानिरीक्षक (IG) (अभियान) एवी होमकर ने बताया कि पुलिस ने एसएसी सदस्य जया दी उर्फ चिंता, 10 लाख रुपये के इनामी जोनल कमांडर शंभू गंझू उर्फ रवि गंझू और 10 लाख रुपये के इनामी सीताराम रजवार उर्फ रमन रजवार को गिरफ्तार किया है.
उन्होंने बताया कि भाकपा (माले) से अलग हुए समूह तृतीय प्रस्तुति समिति (TPC) के कई उग्रवादियों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनमें आदेश कुमार गंझू, सबिता शर्मा उर्फ राजा जी और अन्य शामिल हैं. इन उग्रवादियों पर कुल 36 लाख रुपये का इनाम है. पुलिस ने इस साल के दौरान विभिन्न आपराधिक गिरोहों के 154 सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
उन्होंने कहा कि साल 2024 में 24 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया, जिनमें चार जोनल कमांडर, एक सब-जोनल कमांडर, तीन एरिया कमांडर और एक सदस्य शामिल हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस मुठभेड़ों में नौ माओवादी मारे गए, जबकि अधिकारियों ने 123 हथियार बरामद किए.
यह भी पढ़ें:नए साल में शादी कर सकती हैं भोजपुरी की ये एक्ट्रेस, जानिए कौन-कौन लिस्ट में शामिल
पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी बयान में दावा किया गया कि उसने 246.40 किलोग्राम विस्फोटक और 13.39 लाख रुपये की उगाही गई राशि जब्त की. इसके अलावा, माओवादियों की तरफ से लगाए गए 239 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) को पुलिस ने नष्ट कर दिया. पुलिस ने दावा किया कि आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने भी अलकायदा से जुड़े चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है.
इनपुट: भाषा
यह भी पढ़ें:भोजपुरी एक्ट्रेस सोना पांडे की ऐसी तस्वीरें नहीं देखी होगी, देख लीजिए
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!