पीएम मोदी ने बस्ती में सांसद खेल महाकुंभ का किया आगाज, सीएम योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे
Sansad Khel Mahakumbh 2023 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बस्ती खेल महाकुंभ का ऑनलाइन उद्घाटन किया, सीएम योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे
Sansad Khel Mahakumbh 2023 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बस्ती में खेल महाकुंभ का वर्चुअली उद्घाटन किया है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद बस्ती पहुंचे. कई सांसद खेल महाकुंभ में पहुंचे हैं. सांसद हरीश दिवेदी के नेतृत्व में खेल महाकुंभ चल रहा है. ये खेल महाकुंभ 18 से 28 जनवरी तक चलेगा. शहीद सत्यवान स्टेडियम में ये कार्यक्रम चल रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने हर्रैया बनाम सदर के बीच खो-खो मुक़ाबला देखा. इसके बाद बालिकाओं को बधाई दी.
खेल पीढ़ियों का बन रहा भविष्य
प्रधानमंत्री ने सांसदों की तारीफ करते हुए कहा कि सभी सांसद खेल पीढ़ियों का भविष्य उत्तम बनाने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं.सभी खिलाड़ियों के लिए खेल साधना एक 'तपस्या' है. करीब 200 सांसदों ने अपने यहां इसी तरह एमपी खेल आयोजित किया हैं. जिसमें हजारों युवाओं ने हिस्सा लिया है. सांसद खेल महाकुंभ में अच्छा प्रदर्शन करने वालों को भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रशिक्षण सेंटर पर आगे के प्रशिक्षण के लिए चुना जा रहा है.
2 चरणों में किया जा रहा हैं खेल महाकुंभ का आयोजन
सांसद खेल महाकुंभ 2022-23 का आयोजन दो चरणों में किया जा रहा है. खेल महाकुंभ के पहले चरण का आयोजन 10 दिसम्बर से 16 दिसंबर, 2022 के दौरान किया गया और दूसरे चरण का आयोजन 18 जनवरी से 28 जनवरी, 2023 के दौरान किया जाएगा.
इन खेलों का किया जा रहा आयोजन
खेल महाकुंभ में कुश्ती, कबड्डी, खो खो, बास्केटबॉल, फुटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, शतरंज, कैरम, बैडमिंटन, टेबल टेनिस आदि खेलों का आयोजन किया जा रहा है.