कुशीनगर: देश में बौद्ध तीर्थयात्रियों की यात्रा अब आसान हो जाएगी. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों और तीर्थयात्रियों की मांग को ध्‍यान में रखते हुए उत्‍तर प्रदेश के कुशीनगर में एयरपोर्ट (Kushinagar Airport) का निर्माण किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को इस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. कुशीनगर एक अंतरराष्ट्रीय बौद्ध तीर्थस्थल है जहां भगवान गौतम बुद्ध का महापरिनिर्वाण हुआ था. यह बौद्ध सर्किट का केन्‍द्र बिंदु भी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

श्रीलंका से होगी पहली इंटरनेशनल फ्लाइट की लैंडिंग 
पीएम मोदी जिस कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे, उस पर पहली इंटरनेशनल फ्लाइट की लैंडिंग श्रीलंका से होगी. श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे का विमान यहां पर लैंड करने के साथ टेक ऑफ भी करेगा. राष्ट्रपति के साथ 25 सदस्यीय प्रतिनधिमण्डल व सौ प्रमुख बौद्ध भिक्षु भी रहेंगे. कुशीनगर का क्षेत्र बौद्ध सर्किट के तहत आता है. पीएम मोदी व विदेश से आने वाले अति विशिष्ट अतिथि यहां महात्मा बुद्ध के महापरिनिर्वाण मंदिर भी दर्शन-पूजन करने जाएंगे. इसी दिन से यहां तीन दिनी इंटरनेशनल बुद्धिष्ट कॉन्क्लेव भी शुरू होगा.


बर्फ से मजबूत की जा रही है राम मंदिर की नींव, 25 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर रात में हो रहा है काम


इसी हफ्ते चालू हो जाएगा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा 
अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा इस सप्ताह चालू हो जाएगा जिससे पूर्व में होने वाली जटिल यात्रा को सुगम बनाया जा सके और भारत में अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध तीर्थयात्रियों की हवाई यात्रा आवश्यकताओं को सरल बनाया जा सके. पहली उड़ान 125 गणमान्य व्यक्तियों और बौद्ध भिक्षुओं के साथ कोलंबो, श्रीलंका से इस हवाई अड्डे पर उतरेगी. इस हवाई अड्डे से दुनिया भर के बौद्धों को भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्थल की यात्रा करने की सुविधा मिल सकेगी.