गौरव तिवारी/कासगंज : यूपी के कासगंज में बड़े पैमाने पर चल रहे आईपीएल सट्टा पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक्शन लेते हुए 4 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 4 लाख 45 हजार,550 रु की नगदी 10 मोबाइल, लैपटॉप सहित भारी मात्रा में सामान बरामद किया है. बताया जा रहा है कि 5 सटोरिया मौके से फरार हो गए हैं. कासगंज के मोहल्ला जय-जय राम में सादिक उर्फ गुड्डू के मकान में सटोरिया इकट्ठे थे. गुड्डू अपने साथियों के साथ आईपीएल का सट्टा करा कर उक्त मकान को जुआ सट्टे के अड्डे के रूप में इस्तेमाल कर रहा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते हुए 4 सटोरियों को गिरफ्तार किया है और 5 सटोरिया फरार हो गए. गिरफ्तार सटोरियों के पास से 4 लाख 45 हजार 550 रु एक लैपटॉप,10 मोबाइल व अन्य सामान बरामद हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम : मोहम्मद शाहिद उर्फ गुड्डू पुत्र सदीक मोहल्ला जय जय राम ,मोइनुद्दीन पुत्र कलीमुद्दीन मोहल्ला नवाब,वसीम अकरम पुत्र अबरार अहमद मोहल्ला नवाब,अभय कुमार माहेश्वरी पुत्र सुभाष चंद्र निवासी जयराम ये सभी अभियुक्त कासगंज के निवासी है. 


अंबेडकर जयंती पर झांकी को लेकर विवाद के बाद दो पक्षों में मारपीट और पथराव,महिला समेत पांच घायल, 5 लोग गिरफ्तार


फरार अभियुक्तों का विवरण : आशू गुप्ता उर्फ महाकाल पुत्र कुमारपाल मोहल्ला जय जय राम दीपक मराठा पुत्र योगेंद्र कुमार दुर्गा कॉलोनी प्रशांत राजोरिया पुत्र किशन राजोरिया निवासी गली पचौरीयान, नीरज गुप्ता,मोनू माहेश्वरी


समाज में नासूर की तरह फैल रहे सट्टे के इस कारोबार पर रोक लगाने के लिए पुलिस को खास सख्ती बरतने की जरुरत है. हैरानी की बात ये है कि इस काले कारोबार में युवा पीढ़ी तेजी से हिस्सा ले रही है.


WATCH: बेकाबू कार पेड़ से टकराने से 6 की मौत, 8 घायल, पिता के अंतिम संस्कार में जा रहे थे कार सवार