यूट्यूब से वीडियो देखकर ATM काटने पहुंचे थे तीन यार, पुलिस की पड़ी नजर तो पहुंचे हवालात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1214226

यूट्यूब से वीडियो देखकर ATM काटने पहुंचे थे तीन यार, पुलिस की पड़ी नजर तो पहुंचे हवालात

मामला मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस की टीम नाइट गश्त पर निकली हुई थी. तभी रास्ते में उनको एटीएम के बाहर एक शख्स खड़ा दिखा. शक होने पर पूरी टीम ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की.

यूट्यूब से वीडियो देखकर ATM काटने पहुंचे थे तीन यार, पुलिस की पड़ी नजर तो पहुंचे हवालात

मुरादाबाद: मुरादाबाद पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुरादाबाद पुलिस ने एटीएम काटकर पैसे निकालने वाले तीन आरोपियों को घटना को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को एटीएम काटते हुए रंगे-हाथों पकड़ा. साथ ही इनके पास से वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल होने वाले सभी हथियार बरामद किए हैं. ऐसे मुरादाबाद पुलिस ने एक बड़ी घटना घटित होने से पहले ही रोक लिया. आइये जानते हैं पूरा मामला...

क्या है पूरा मामला 
मामला मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस की टीम नाइट गश्त पर निकली हुई थी. तभी रास्ते में उनको एटीएम के बाहर एक शख्स खड़ा दिखा. शक होने पर पूरी टीम ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की. जिस पर पता चला कि वे एटीएम लूटने आए हैं. उसके दो साथी एटीएम काट रहे हैं और वह रेकी करने बाहर खड़ा था. तभी पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए अपने अधिकारियों को इस घटना के बारे में बताया. इसके बाद पुलिस ने एटीएम काट रहे अन्य दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को इनके पास से कुछ हथियार बरामद हुए हैं, जो घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल किए जाते हैं. 

ये भी पढ़ें- ज्ञानवापी मामलाः सिविल जज को धमकी मामले में दर्ज हुआ मुकदमा

 

यूट्यूब में देखकर बनाया एटीएम लूटने का प्लान 
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि इन तीनों आरोपियों ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर एटीएम काटना सीखा. इसके बाद एटीएम लूटने की योजना बनाई. पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी पढ़ाई कर रहे हैं. मुख्य आरोपी बीए फाइनल कर चुका है. वह सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था. आरोपी से पूछताछ पर पता चला कि उसने आर्थिक तंगी के चलते ये कदम उठाया. वह रेलवे की नौकरी की तैयारी कर रहा था. 

सीओ ने क्या कहा? 
वहीं, मामले का खुलासा करते हुए सीओ सिविल लाइंस आशुतोष तिवारी ने बताया कि नाइट चेकिंग के दौरान एटीएम के पास एक संदिध युवक खड़ा था, जो की इन घटना को अंजाम देने में रेकी कर रहा था. उसके साथी अंदर एटीएम काटकर पैसे निकालने का प्रयास कर रहे थे. जिनको पुलिस ने मौके से धर दबोचा और एक बड़ी घटना को होने से बचा लिया गया. उन्होंने बताया कि लूट में इस्तेमाल होने वाला सभी समान भी इनसे बरामद कर लिया गया है. 

ये भी पढ़ें- माफिया मुख्तार को जेल में बाहर का खाना दिए जाने के मामले में सुनवाई 16 जून को

WATCH LIVE TV

Trending news