लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में चुनाव को लेकर तैयारियां भी तेज हो चुकी हैं. जहां पार्टियां एक-एक कर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर रही हैं. वहीं मतदाताओं की सूचित भी जारी कर दी गई है. विधानसभा चुनाव को लेकर नई गाइडलाइंस भी दी जा रही हैं. इसी क्रम में पुलिसकर्मी के लेकर अच्छी खबर सामने आई है. बता दें इस बार के चुनाव में 4500 पुलिसकर्मी पोस्टल वोट डाल सकेंगे. इसके लिए उन्हें अपने वोटर आईडी पर एपिक नंबर उपलब्ध कराना होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभी और झेलनी होगी कोहरे और बारिश की मार, जानें क्या है IMD का अनुमान


जारी की गई गाइडलाइन
इलेक्शन कमीशन की गाइडलाइन के अनुसार एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने पुलिसकर्मियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. अगर कोई कर्मचारी नंबर उपलब्ध नहीं कराएगा तो उसकी सैलेरी रोक ली जाएगी. जानकारी के मुताबिक चुनाव के दौरान जिन पुलिसकर्मियो की ड्यूटी है. उन्हें पोस्टल वोट डालने की इजाजत नहीं दी जाती, लेकिन चुनाव आयोग की गाइड लाइन के अनुसार इस बार पोस्टड वोट डाल सकेंगे. इसके लिए उन्हें एक फॉर्म भरकर देना होगा.


BJP से बर्खास्त होने के बाद हरक सिंह रावत की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, कांग्रेस में शामिल होने को लेकर कही ये बड़ी बात


ऐसे निकाल सकते हैं एपिक नंबर
वोटर आईडी पर एक एपिक नंबर लिखा होता है. पोस्टल वोट डालने के लिए इस नंबर को लिखना जरूरी होता है. इसे ऑनलाइन भी निकाला जा सकता है. इसके लिए  चुनाव आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट hindi.eci.gov.in पर जाना होगा. यहां आप अपना विधानसभा क्षेत्र देखें. इसके बाद आप मांगी गई जानकारी भरकर एपिक नंबर निकाल सकते हैं. पुलिसकर्मी बूथ पर उपलब्ध लिस्ट देखकर एपिक नंबर पता कर सकते हैं.


WATCH LIVE TV