मनोज चतुर्वेदी/बलिया: अपनी बयानों के लिए जाने जाने वाले सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को कौन नहीं जानता. 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने बीजेपी का साथ छोड़ दिया था, जिसके बाद वह  2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में सपा के साथ नजर आए. अब यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का एक बयान सामने आया है, जिसको लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं, क्योंकि उन्होंने ओमप्रकाश राजभर को स्थाई मित्र बताया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बलिया में डिप्टी सीएम ने ओपी राजभर को बताया स्थाई मित्र
दरअसल, उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक आज बलिया में सुभासपा के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. जहां ओपी राजभर और डिप्टी सीएम ने मंच साझा किया. इस दौरान 2024 के लोकसभा चुनाव में ओमप्रकाश राजभर का बीजेपी का साथ देने के सवाल पर उन्होंने कहा, "ओमप्रकाश राजभर जी मेरे परमानेंट मित्र हैं. स्थाई मित्र है इस पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है."


कांग्रेस और राहुल गांधी पर साधा निशाना
मीडिया से बातचीत करते डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कांग्रेस के भारत जोड़ो अभियान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के पास न कोई नीति है ना कोई एजेंडा है. जब वह कार्यक्रम शुरू कर रहे हैं, उस समय उनकी स्थिति क्या थी. उनको न प्रदेश अध्यक्ष ढूंढने से मिल रहे हैं, ना राष्ट्रीय अध्यक्ष ढूंढने से मिल रहे हैं. उन्होंने कई बार सत्ता को कठपुतली की तरह उपयोग किया है और लोकतंत्र का मजाक बनाया है.


डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि लोकतंत्र कहता है कि जनसामान्य की पार्टी हो. उन्होंने पार्टी को एक परिवार में गिरवी रख दिया है. जनता ने इसको पास से देखा है. इसलिए उन्हें कभी अवसर नहीं मिलेगा. जनता इन्हें पूरी तरह से नकार चुकी है. इनका और बुरा होने वाला है.


वहीं, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक द्वारा ओपी राजभर को स्थाई मित्र बताते वाले बयान की चर्चा सबसे ज्यादा है, क्योंकि पिछले कुछ चुनावों में यही नजर आया कि वह अलग-अलग समय अलग-अलग पार्टियों और नेताओं के साथ नजर आए. बहरहाल, राजनीति में ना कोई स्थाई दोस्त होता है न दुश्मन, यहां सब कुछ संभव है. वहीं, दोनों नेताओं का मंच साझा करना 2024 के लोकसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है.


Rishabh Pant Birthday: उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत को दी फ्लाइंग किस! सोशल मीडिया पर हंगामा