UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने दिया बेरोजगार युवाओं को बड़ा मौका दे रही है. एक आइडिया युवाओं को लाखों रुपये दिला सकता है. जानिए पूरा मामला...
Trending Photos
लखनऊ: सीएम योगी प्रदेश में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए 'एक आइडिया बदल सकता है आपका जीवन' के मूलमंत्र को धरातल पर उतार रहे हैं. इसके लिए सरकार ने स्टार्टअप का मास्टर प्लान तैयार किया है. इस प्लान के तहत आधा दर्जन नए क्षेत्रों के स्टार्टअप (Start Up) को बढ़ावा दिया जाएगा. इसके तहत महिलाओं, ग्रामीण प्रभाव वाले इलाकों, सौर ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन, सर्कुलर इकोनॉमी और व्यवसायीकरण से जुड़ी स्टार्टअप को भी प्रोत्साहन दिया जाएगा.
सीएम योगी के निर्देश पर स्टार्टअप नीति 2020 में आईटी और इलेक्ट्रानिक्स विभाग संशोधन कर रहा है. संशोधित नीति पर कैबिनेट से जल्द मुहर लग सकती है. इसे स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रोत्साहन दिया जा रहा है. बता दें कि स्टार्टअप आइडिया के तहत उत्पाद बनाने पर 5,00,000 रुपये और बाजार में लाने पर सरकार 7.50 लाख रुपये की मदद देगी. इसके अलावा स्टार्टअप को बेहतर सहयोग देने के लिए 1 साल तक 17,500 रुपये मासिक भरण-पोषण भत्ता भी दिया जाएगा.
आपको बता दें कि इस नीति के तहत उत्कृष्टता केंद्रों की स्थापना का लक्ष्य भी बढ़ाया गया है. बता दें कि इसका लक्ष्य 3 से बढ़ाकर 10 कर दिया गया है. इसके अलावा व्यवहारिक जरूरतों को देखते हुए महिला नेतृत्वयुक्त स्टार्टअप, ग्रामीण प्रभाव स्टार्टअप, सर्कुलर इकोनॉमी स्टार्टअप, नवीकरणीय ऊर्जा स्टार्टअप, जलवायु परिवर्तन स्टार्टअप और व्यवसायीकरण आदि की परिभाषाओं को नीति में पारिभाषित किया गया है. इससे इन क्षेत्रों में स्टार्टअप को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं की तकदीर बदलेगी.
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को ध्यान में रखते हुए रखा लक्ष्य
आपको बता दें कि यूपी में स्टार्टअप सेक्टर काफी तेजी से विकसित हो रहा है. पिछले 2 साल में ईको सिस्टम में बदलाव के चलते स्टार्टअप नीति को संशोधित किया गया है. साथ ही उत्तर प्रदेश स्टार्टअप नीति 2020 को काम, बाकी राज्यों से प्रतिस्पर्द्धा और जनवरी 2023 में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. इसके अलावा निवेशकों पर भी फोकस रखा गया है. नीति को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए प्रोत्साहन पैकेजों में संशोधन किया गया है.
7200 स्टार्टअप्स प्रदेश में कर रहे काम
उत्तर प्रदेश में 3 स्टेट ऑफ आर्ट उत्कृष्टता केंद्रों की स्थापना हुई है. इसमें एसजीपीजीआई और आईआईटी कानपुर के नोएडा परिसर में उत्कृष्टता केंद्र चलाए जा रहे हैं. आईआईटी कानपुर परिसर में ड्रोन सेंटर ऑफ एक्सीलेन्स की स्थापना के प्रस्ताव पर संस्तुति पर कार्य शुरू हो गया है. फिलहाल, प्रदेश में 52 शासकीय मान्यता प्राप्त इन्क्यूबेटर्स और तकरीबन 7200 स्टार्टअप्स भारत सरकार के डीपीआईआईटी से पंजीकृत हैं. बता दें कि ये सभी संचालित हो रहे हैं.
WATCH LIVE TV