नई दिल्ली: इंडियन पोस्ट ऑफिस के द्वारा कई तरह की सेविंग्स स्कीम चलाई जाती हैं. ऐसी ही एक योजना पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम के नाम से चल रही है. जिसमें इंवेस्ट करने पर 5.8 परसेंट तक का इंटरेस्ट मिलता है. पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम बैंक की एफडी स्कीम के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित भी मानी जाती है. ऐसा इसलिए है क्योंकि केंद्र सरकार के नियमों के मुताबिक किसी भी कारण से बैंक के डूबने पर आपके इन्वेस्ट किये हुए पैसों पर आपको केवल 5 लाख रुपये तक का ही इंश्योरेंस मिलता है. जबकि पोस्ट ऑफिस में किया गया इंवेस्टमेंट पूरी तरह से सुरक्षित होता है. आइये आपको बताते हैं कि कैसे आप पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम में रोजाना 400 रुपये जमा करके मैच्योरिटी के वक्त 19 लाख रुपये ले सकते हैं.       


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे करें रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम में इंवेस्ट?
इस स्कीम में आप 100 रुपये के मल्टीपल अमाउंट में इंवेस्ट कर सकते हैं. जिसमें मिनिमम 100 रुपये से इंवेस्ट कर सकते हैं, लेकिन मैक्सिमम इंवेस्टमेंट की कोई लिमिट तय नहीं की गई है. पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में आप 6 महीने से लेकर 10 साल तक के लिए अपने पैसे जमा कर सकते हैं.     


PM Mudra Loan: बिजनेस शुरू करने के लिए दस दिनों में मिलेगा 10 लाख का लोन, ऐसे उठाएं इस योजना का लाभ


इंवेस्टमेंट पर कितना मिल रहा इंटरेस्ट रेट? 
इस स्कीम में इस वक्त 5.8 परसेंट के रेट से इंटरेस्ट मिल रहा है और यह इंटरेस्ट रेट 1 अप्रैल 2020 से ही लागू है. सरकार समय-समय पर इस इंटरेस्ट रेट की समीक्षा भी करती है और इसमें उतार-चढ़ाव भी आता रहता है. रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम में हर तीन महीने पर इंवेस्ट किए गए पैसों पर कंपाउंड रेट के हिसाब से इंटरेस्ट मिलता है.  


कैसे मिलेंगे 19 लाख रुपये! 
इस स्कीम में आप अगर रोजाना 400 रुपये जमा करते हैं तो हर महीने आपको करीब 12 हजार रुपये इंवेस्ट करने होंगे. इसी तरह से आप अगर 10 साल तक लगातार इंवेस्टमेंट करते हैं तो आपके द्वारा किया गया टोटल इंवेस्टमेंट करीब 14,40,000 रुपये होगा. जिस पर 5.8 परसेंट के हिसाब से आपको 10 साल में टोटल 5,11,771.04 रुपये इंटरेस्ट के तौर पर मिलेंगे. ऐसे में इस स्कीम के मैच्योर होने पर आपके पास टोटल 19,51,771 रुपये का अमाउंट होगा.


WATCH LIVE TV