प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत खुद का बिजनेस शुरू करने वाले लोगों को सरकार 10 लाख रुपये तक का लोन दे रही है. यह लोन तीन कटैगरी शिशु, किशोर और तरुण में दिया जा रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: अगर कोई व्यक्ति लोन लेकर अपना बिजनेस शुरू करना चाहता है, तो वह प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का लाभ उठा सकता है. इस योजना की शुरुआत जरूरतमंद लोगों को लोन देने के लिए की गई थी. इसके तहत सरकार गैर-कॉर्पोरेट, गैर कृषि और लघु व सूक्ष्म उद्यम को बिना गारंटी लोन देती है. इस योजना में 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है. इस योजना के तहत उद्यमियों को अपना बिजनेस प्लान बैंक को बताना होता है. उसके अनुसार ही बैंक उनका लोन अप्रूव करता है. आइये अब आपको बताते हैं कि कैसे आप इस योजना के तहत लोन ले सकते हैं.
इस योजना को सरकार द्वारा 8 अप्रैल 2015 में पेश किया गया था. जिसमें लोन को तीन कैटेगरी शिशु, किशोर और तरुण के रूप में दिया जाता है. शिशु कैटेगरी में 50,000 रुपये तक का लोन मिलता है. वहीं, किशोर कैटेगरी में 50 हजार रुपये से लेकर 5 लाख और तरुण कैटेगरी में 5 लाख से लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है. साथ ही लोन चुकाने की अवधी को पांच साल के लिए बढ़ाया भी जा सकता है.
कहां-कहां से ले सकते है लोन?
आवेदक लोन के लिए किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, अनुसूचित शहरी सहकारी बैंक/ राज्य सहकारी बैंक, माइक्रो फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन जैसे एनबीएफसी, एमएफआई जैसी जगहों से अप्लाई कर सकते हैं. इस योजना के तहत करीब 27 पब्लिक सेक्टर बैंक, 17 प्राइवेट सेक्टर बैंक, 27 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और 25 माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूट्स को जोड़ा गया है.
क्या है योग्यता?
इस योजना में कोई भी महिला व पुरुष, जो 18 साल का या उससे अधिक आयु का है, वह लोन के लिए अप्लाई कर सकता है. हालांकि उसके लिए आपका क्रेडिट स्कोर सही होना चाहिए, वरना बैंक आपको लोन देने से मना भी कर सकता है.
World Hearing Day: इन आदतों को आज ही कर दें खुद से दूर, नहीं तो सुनने की क्षमता हो जाएगी कम
कौन से हैं जरूरी डॉक्यूमेंट्स?
लोन लेने के लिए आवेदक को आधार कार्ड, नॉमिनी और बिजनेस प्लान से संबंधित सभी डॉक्यूमेंट्स देने होते हैं. इसमें आइडेंटिटी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और ऑक्यूपेशन प्रूफ जैसे डॉक्यूमेंट्स को फॉर्म के साथ जमा करना होता है. अगर आपके डॉक्यूमेंट्स और बिजनेस प्लान को सहमती मिलती है, तो करीब 10 दिनों के अंदर लोन का पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है.
कितना चार्ज किया जाता है इंटरेस्ट रेट?
इस योजना में इंटरेस्ट रेट, लोन के अमाउंट और उसे वापस करने की अवधि पर निर्भर करता है. फिर भी बैंकों द्वारा करीब 10 से 16 परसेंट तक इंटरेस्ट लिया जाता है, लेकिन कोविड के कारण 2 परसेंट की छूट दी जा रही है.
यहां जानें पूरा प्रोसेस?
आपको सबसे पहले मुद्रा लोन का फॉर्म भरकर सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ बैंक में जमा करना होगा.
इसके बाद बैंक आपके सभी डॉक्यूमेंट्स की जांच उच्च अधिकारियों के माध्यम से कराएगा.
अगर आपके सभी डॉक्यूमेंट्स सही पाए गए, तो आपके लोन के आवेदन को आगे बढ़ाया जाएगा.
इसके बाद आपके द्वारा दी गई जानकारियों के आधार पर लोन का वैल्यूएशन किया जाएगा.
जिसके बाद आपके लोन की धनराशि तय की जाएगी. यह राशि करीब 10 दिनों के अंदर आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी.
WATCH LIVE TV