झांसी : उमेश पाल हत्याकांड को पुलिस ने अतीक अहमद से पछताछ की है. इसमें उसने कई बताया है कि उसके कहने पर ही बेटा असद इस हत्याकांड में शामिल हुआ. गुरुवार को यूपी एसटीएफ ने गुलाम मोहम्मद और अतीक के बेटे असद को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था. 13 अप्रैल को झांसी के पारीछा डैम के पास दोनों का एनकाउंटर किया गया. इसके बाद माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम मोहम्मद का शुक्रवार रात 2.30 बजे तक पोस्टमार्टम चला. इसमें तीन डॉक्टरों का पैनल शामिल रहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि माफिया अतीक के बेटे असद दो गोलियां लगी हैं. एक गोली पीछे से पीठ में लगकर दिल और सीने को चीरते हुए बाहर निकल गई. जबकि दूसरे गोली सीने में लगी और गले में जाकर फंस गई. 


Asad Encounter : 59 राउंड चली गोलियों के बाच कैसे ढेर हुए असद और गुलाम, FIR सामने आई एनकाउंटर की कहानी


डॉक्टरों की टीम ने बॉडी के भीतर से गोली को बरामद किया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुबाकि शूटर गुलाम को सिर्फ एक गोली लगी, जो पीठ में लगकर दिल और सीने को चीरते हुए बाहर निकल गई. गोली से ही दोनों की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि डॉ. शैलेश गुप्ता, डॉ. नीरज सिंह और डॉ. राहुल पारासर के पैनल ने रात करीब 9 बजे पोस्टमार्टम शुरू किया.दोनों शवों के पोस्टमार्टम करने में लगभग 5 घंटे का वक्त लगा. इस दौरान पूरे पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई है. बेटे का शव लेने अतीक के परिवार से कोई भी देर रात तक झांसी नहीं पहुंचा. और न ही गुलाम का परिवार लाश लेने के लिए आया. पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव पुलिस निगरानी में पोस्टमार्टम हाउस में रखवाए गए. यहां से शव प्रयागराज भेजे जा रहे हैं.


WATCH:उमेश पाल केस में अतीक की पेशी के दौरान अतीक पर बोतल से हमला