मुंबई का धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल न केवल अपनी हायर एजुकेशन के लिए जाना जाता है, बल्कि यहां मिलने वाले फूड मेन्यू की भी हर तरफ चर्चा होती है. यह स्कूल बच्चों की सेहत और पोषण का खास ध्यान रखता है.
Trending Photos
मुंबई का धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल न केवल अपनी हायर एजुकेशन के लिए जाना जाता है, बल्कि यहां मिलने वाले फूड मेन्यू की भी हर तरफ चर्चा होती है. यह स्कूल बच्चों की सेहत और पोषण का खास ध्यान रखता है. यहां पढ़ने वाली बॉलीवुड स्टार्स की संतानें, जैसे कि आराध्या बच्चन, एक बेहद खास और पोषण से भरपूर डाइट का आनंद उठाती हैं.
टाइम्सनाउ की एक रिपोर्ट के अनुसार, धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के कैंटीन का मेन्यू किसी 5-स्टार होटल से कम नहीं है. यहां बच्चों को हर दिन ताजा और हेल्दी खाना परोसा जाता है. यहां मेन्यू में शामिल हैं:
सलाद बार: ताजे हरे पत्तेदार सब्जियों और फ्रूट्स से तैयार हेल्दी सलाद.
साउथ इंडियन नाश्ता: इडली, डोसा, उपमा और सांभर जैसे स्वादिष्ट और पोषण से भरपूर विकल्प.
मल्टी-कुजीन फूड: पिज्जा, पास्ता और अन्य मल्टी-कुजीन डिशेज जो बच्चों को लुभाती हैं.
जूस और स्मूदी: बच्चों को ताजे फलों के जूस और हेल्दी स्मूदी भी दी जाती है.
आराध्या बच्चन की डाइट
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन का नाम इस स्कूल की सबसे अच्छी स्टूडेंट्स में से एक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आराध्या की डाइट में हेल्दी और बैलेंस्ड फूड शामिल है. वह नाश्ते में साउथ इंडियन डिशेज जैसे इडली-सांभर को प्रायोरिटी देती हैं. इसके साथ सलाद और ताजे फलों का जूस उनकी डाइट का अहम हिस्सा है.
बच्चों की सेहत पर खास ध्यान
स्कूल के मेन्यू को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि बच्चों को सभी जरूरी पोषक तत्व मिलें. कैंटीन में परोसे जाने वाले खाने में ताजगी और स्वच्छता का खास ख्याल रखा जाता है.
फूड क्वालिटी और बच्चों की पसंद का मेल
स्कूल न केवल बच्चों की हेल्थ का ध्यान रखता है, बल्कि उनके टेस्ट का भी ध्यान रखा गया है. यहां हेल्दी खाने को भी इस तरह बनाया जाता है कि बच्चे उसे मजे से खाएं.