उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस ने 500 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले पर 10 दिन बाद भी हाथ नहीं लगे शूटर, हत्यारों की नई तस्वीरें सामने आईं
Umesh Pal Hatyakand : यूपी पुलिस इन सीसीटीवी फुटेज की मदद से शूटरों के भागने की दिशा जानने में जुटी है. हालांकि, अभी तक कोई अहम सुराग नहीं लग सके हैं. पुलिस को आशंका है कि शूटर गाड़ियां बदल-बदल कर अलग-अलग दिशाओं में भाग गए.
Umesh Pal Hatyakand : प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के दस दिन बीत गए हैं. हालांकि, प्रयागराज पुलिस के हाथ अभी तक कोई अपराधी नहीं लग सका है. शूटरों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. यूपी पुलिस ने हत्यारों तक पहुंचने के लिए अभी तक 500 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाल चुकी है.
अभी तक नहीं लगे अहम सुराग
यूपी पुलिस इन सीसीटीवी फुटेज की मदद से शूटरों के भागने की दिशा जानने में जुटी है. हालांकि, अभी तक कोई अहम सुराग नहीं लग सके हैं. पुलिस को आशंका है कि शूटर गाड़ियां बदल-बदल कर अलग-अलग दिशाओं में भाग गए. वहीं, पुलिस को अतीक के गुर्गों की कुछ और तस्वीरें भी हाथ लगी है.
प्रयागराज हत्याकांड में अंडरवर्ल्ड का हाथ!, यूपी एसटीएफ शॉर्प शूटरों की खंगाल रही कुंडली
जमीनी विवाद में हत्या करने का शक
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को शक है कि उमेश पाल की हत्या जमीनी विवाद में हो सकती है. बताया जा रहा है कि बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के बाद उमेश पाल की अतीक अहमद से नजनीकियां भी बढ़ गई थीं. वहीं, बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड में उमेश पाल गवाह भी नहीं थे. पुलिस को यह भी शक है कि उमेश पाल को अतीक अहमद की अवैध संपत्तियों के बारे में पता चल गया था.
अन्य राज्यों से संपर्क तलाश रही यूपी पुलिस
पुलिस को शक है कि हत्यारों अलग-अलग राज्यों में छिपे हैं. इसको लेकर यूपी पुलिस अन्य राज्यों की पुलिस से संपर्क भी साध रही है. बता दें कि 24 फरवरी को उमेश पाल की प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में गोलियों और बम से हमलाकर हत्या कर दी गई थी. इसमें उमेश पाल की सुरक्षा में तैनात दो सिपाही भी घायल हो गए थे. दिनदहाड़े इस हत्याकांड से पूरा प्रयागराज दहल गया था.
WATCH: अतीक अहमद के करीबियों पर शिकंजा तेज, जफर अहमद के बाद सफदर अली के घर पर बुलडोजर एक्शन की तैयारी