Prayagraj : फिल्मी स्टाइल में कारोबारी से 6 लाख से अधिक की लूट, CCTV खोलेगा राज
उत्तरप्रदेश की योगी सरकार कानून व्यवस्था में सख्ती को लेकर लगातार कड़ाई बरत रही है. बावजूद इसके पुलिस की उदासीनता की वजह से कई बार बेखौफ अपराधी वारदात को अंजाम दे जाते हैं. प्रयागराज में सरिया व्यापारी के साथ 6 लाख रुपये की लूट की वारदात के बाद पुलिस की गश्त पर सवाल उठ रहे हैं.
मोहम्मद गुफरान/प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज के कटरा इलाके में बेखौफ बदमाशों ने 17 अगस्त की देर शाम 6 लाख से अधिक की लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है. बाइक सवार बेखौफ बदमाश कटरा इलाके में दो व्यापारियों से तमंचे के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. लूट की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि तीन नकाबपोश बदमाश दुकान के भीतर पहुंचकर लोगों को तमंचा दिखाते हुए काउंटर खंगालने लगते हैं. अगल-बगल की दो दुकानों में बदमाशों ने धावा बोलते हुए 6 लाख से अधिक की नगदी लूट कर फरार हो गए. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बेखौफ बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: Aligarh Muslim University: जानें कौन हैं AMU के नए रजिस्ट्रार आईपीएस मोहम्मद इमरान
नाकेबंदी की गई
इस वारदात के बाद व्यापार मंडल के लोगों की नाराजगी को देखते हुए पुलिस की टीमें तमाम जगह पर नाकेबंदी शुरू कर दी. हालांकि अभी तक पुलिस को कोई कामयाबी पुलिस नहीं मिल पाई है. शहर में 6 लाख से अधिक की लूट की सनसनीखेज वारदात के बाद प्रयागराज पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठ रहे हैं. घटना की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा रहा. मौके पर एसएसपी समेत तमाम आला अधिकारी भी पहुंचे और घटना का जायजा लेने के साथ ही तीन अलग-अलग टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश में लगा दिया गया.
आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही पुलिस
एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह के मुताबिक दो दुकानों में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. एक दुकान से पांच हजार रूपये जबकि दूसरी दुकान से छह लाख की नगदी लूट कर बदमाश फरार हो गए हैं. पुलिस के मुताबिक नकाबपोश तीन बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस की टीम लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में लगी हुई हैं. जल्द ही घटना का अनावरण कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.