Mann ki baat 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 जनवरी यानि की कल सुबह 11 बजे आकाशवाणी पर करेंगे मन की बात. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री देश-विदेश के लोगों के साथ अपने विचार सांझा करेंगे. आपको बता दे कि मासिक रेडियो कार्यक्रम की 97वीं कड़ी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम में संबोधित किए जाने वाले विषयों पर लोगों से उनके विचार करने के लिए कहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नमो ऐप पर साझा करें अपने विचार 
आप अपने विचार नमो ऐप या माइगोव ओपन फोरम में कर सकते हैं, और टोल-फ्री नंबर 1800-11-7800 के जरिया भी आप प्रधानमंत्री के लिए अपना संदेश हिन्दी या अंग्रेजी में रिकॉर्ड कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक फोन लाइनें 27 जनवरी तक खुली रहेंगी. इच्छुक लोग 1922 पर मिस्ड कॉल भी दे सकते हैं और एसएमएस में प्राप्त लिंक के जरिए सीधे प्रधानमंत्री को अपने सुझाव भेज सकते हैं. 



2014 को शुरू हुई थी मन की बात 
साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही मोदी ने 'मन की बात' Mann ki baat कार्यक्रम की शुरुवात की थी, जिसमें वह विभिन्न मुद्दों पर देश के लोगों से बात करते हैं. कार्यक्रम महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित किया जाता है. इसका पहला एपिसोड अक्टूबर 2014 में किया गया था.