PSL 2023: कराची किंग्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच आज होगी भिडंत, देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
Karachi Kings vs Islamabad United, Playing 11: पाकिस्तान सुपरलीग ( PSL 2023) में आज मुकाबला कराची किंग्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड (Karachi Kings vs Islamabad United) के बीच खेला जाएगा. कराचाी किंग्स का यह दूसरा मैच होगा जबकि इस्लामाबाद यूनाइटेड इस मैच से लीग में अपने अभियान की शुरुआत करेगी.
Karachi Kings vs Islamabad United, Playing 11: पाकिस्तान सुपरलीग (Pakistan Super League, 2023) में आज मुकाबला कराची किंग्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड (Karachi Kings vs Islamabad United) के बीच खेला जाएगा. कराचाी किंग्स का यह दूसरा मैच होगा जबकि इस्लामाबाद यूनाइटेड इस मैच से लीग में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. जानिए यह मुकाबल कब और कहां खेला जाएगा, साथ ही इस मैच को टीवी और मोबाइल पर कहां देख सकते हैं.
कराची किंग्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच यह मुकाबला कब होगा? (Karachi Kings vs Islamabad United Match Date)
कराची किंग्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम आज यानी 16 फरवरी को एक दूसरे के आमने सामने होंगी.
कराची किंग्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच यह मुकाबला कितने बजे शुरू होगा? (Karachi Kings vs Islamabad United Match Time)
कराची किंग्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम के बीच यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा.
कराची किंग्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच मैच कहां खेला जाएगा? (Karachi Kings vs Islamabad United Match Venue)
कराची किंग्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम नेशनल स्टेडियम में आमने सामने होंगी.
कराची किंग्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच होने वाले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें? (Karachi Kings vs Islamabad United Match Live Streaming)
पीएसएल 2023 के ब्रॉडकास्टिंग के अधिकार सोनी स्पोर्ट्स के पास हैं. कराची किंग्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच मैच को आप सोनी सिक्स एचडी और सोनी टेन 2 चैनल पर देख सकते हैं.
कराची किंग्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच मैच को मोबाइल पर कहां देखें? (Karachi Kings vs Islamabad United Match Live Streaming)
इसके अलावा आप सोनी लिव एप के जरिए मोबाइल पर कराची किंग्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच मैच को
देख सकते हैं.
कराची किंग्स संभावित प्लेइंग-11 ( PSL, Karachi Kings Playing 11)
इमाद वसीम (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शरजील खान, हैदर अली, कासिम अकरम, शोएब मलिक, मीर हमजा, इमरान ताहिर, मोहम्मद आमिर, बेन कटिंग, एंड्रयू टाय.
इस्लामाबाद यूनाइटेड संभावित प्लेइंग-11 (Islamabad United Playing 11)
शादाब खान (कप्तान), कॉलिन मुनरो, शोएब मकसूद, पॉल स्टर्लिंग, वैन डर डुसेन, हसन नवाज,टॉम करन, आसिफ अली, आजम खान, हसन अली, मोहम्मद वसीम.