बंदरिया रानी बड़ी सयानी, रोटी-बर्तन के साथ फटाफट निपटाती है घर के कामकाज, देखें वीडियो
Uttarpradesh News
Uttarpradesh News: यूपी के रायबरेली जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया से सामने आया है. जिसमें रानी नाम की एक बंदरिया घर का सारा काम करती नज़र आ रही है. वह बंदरिया रोटी बनाना, घर के सारे बर्तन धोना से लेकर, सिलबट्टे पर चटनी बनाना और घर की सारी सफाई अच्छे से करती हुई नज़र आ रही है. महिला दूध गरम कर रही है और वह बंदरिया वहीं बैठकर दूध पी रही है.