राजकुमार दीक्षित/सीतापुर: योगी 2.0 में एक चेहरा ऐसा भी है, जो साधारण स्कूटर मिस्त्री से पहले विधायक बना और फिर अचानक योगी कैबिनेट में राज्यमंत्री बन गया. ये हैं राकेश राठौर गुरु जो पहले स्कूटर मिस्त्री का काम करते थे. हालांकि अभी भी उनके इस काम को उनके भाई संभाल रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महज 22 दिनों के कम समय में जीता चुनाव
राकेश राठौर गुरु तब चर्चा में आए, जब उन्हें सीतापुर सदर से विधानसभा प्रत्याशी बनाया गया. सदर सीट से कई दावेदार थे, जिसकी वजह से उनको विरोध का भी सामना करना पड़ा, लेकिन टिकट लाने में गुरु कामयाब रहे और वह कम समय में चुनाव जीतने में भी सफल रहे. जिनको अब योगी कैबिनेट में राज्य मंत्री बनाया गया है. वह अपनी जीत के लिए प्रधानमंत्री मोदी और योगी को ही श्रेय देते हैं. 


स्कूटर मिस्त्री से मंत्री बने राकेश गुरु
राज्यमंत्री बनने के बाद राकेश गुरु के परिवार में खुशी का माहौल है. उनके भाई को विश्वास नहीं हो रहा था कि उनका भाई योगी सरकार में मंत्री बनने जा रहा है. ज़ी मीडिया के पहुंचने पर उनके भाई ने लोगों को मिठाई खिलाकर बधाई दी. परिवार वालों का मानना है कि इसे किस्मत ही कहेंगे कि प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी ने टिकट दिया और फिर मंत्री बनाया. परिवार वालों का मानना है कि राकेश राठौर गुरु गरीबों के लिए ही काम करेंगे.   


मंत्री बनने पर एक दूसरे को खिलाई मिठाई 
स्कूटर मिस्त्री रहे राकेश राठौर गुरु के मंत्री बनने की खबर जैसे ही उनके मोहल्ले दुर्गा पुरवा में पहुंची तो उनके घर पर लोगों का तांता लग गया, लोग उनके भाई को बधाई देते नजर आए. वहीं, राकेश राठौर के छोटे भाई अतुल राठौर आज भी स्कूटर बनाने का काम करते हैं. रोज वह स्कूटर की रिपेयरिंग कर अपनी जीविका चलाते हैं. 


WATCH LIVE TV