थाना शाहाबाद (Shahbad) इलाके के ग्राम भूड़ासी की रहने वाली नजरुल उर्फ नेहा की शादी लगभग 4 वर्ष पहले जनपद मुरादाबाद के ग्राम मूसैबी के नूर आलम से हुई थी ...
Trending Photos
सैय्यद आमिर/रामपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रामपुर (Rampur) में प्रेम संबंध के चलते एक व्यक्ति ने अपनी पूर्व पत्नी पर जानलेवा हमला किया. इतना ही नहीं उसने और भी लोगों पर हमला बोला जिसमें कई लोग घायल हो गए. महिला ने अपनी मर्जी से हिंदू युवक से विवाह किया था.
ये है पूरा मामला
थाना शाहाबाद (Shahbad) इलाके के ग्राम भूड़ासी की रहने वाली नजरुल उर्फ नेहा की शादी लगभग 4 वर्ष पहले जनपद मुरादाबाद के ग्राम मूसैबी के नूर आलम से हुई थी . शादी के कुछ दिन के बाद ही वह अपने पति नूर आलम को छोड़कर अपने मायके ग्राम भूड़ासी आ गई थी. गांव के ही रहने वाले अपने प्रेमी कृष्ण पाल से विवाह कर लिया था. दोनों पति-पत्नी हरिद्वार में रहकर अपना जीवन यापन कर रहे थे. इस बीच उनके यंहा एक पुत्री का भी जन्म हुआ. बीती 22 अक्टूबर को दोनों पति पत्नी अपनी बेटी सहित ग्राम भूड़ासी आए थे और ग्राम भूड़ासी में ही रह रहे थे.
नजरुल उर्फ नेहा पर जानलेवा हमला
नज़रुल उर्फ नेहा का पूर्व पति नूर आलम धारदार हथियार लेकर नजरुल की ससुराल में घुस गया और नजरुल उर्फ नेहा पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में नजरुल की सास और ग्राम प्रधान राकेश कुमार की मां त्रिलोकी देवी तथा ग्राम प्रधान राकेश कुमार की पत्नी मनोरमा भी घायल हो गई.
आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, पढ़ें 25 नवंबर के बड़े समाचार