UP Vidhansabha Chunav 2022: हैदर अली ने अपने पिता पूर्व मंत्री नावेद मियां का नाम लेकर कहा कि वो सीधे मिजाज़ के हैं उन्होंने बहुत काम किए हैं. हैदर ने कहा कि मैं ये नहीं कह रहा कि मैं सीधा नहीं हूं, मैं भी सीधा हूं पर आज के मिजाज का सीधा हूं.
Trending Photos
सैयद आमिर/रामपुर: यूपी विधानसभा के पहले चरण का मतदान के लिए चंद रोज ही बचे हैं और सियासी पार्टियों के बीच जुबानी जंग चल रही है. सभी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. इस बीच रामपुर क स्वार टाडा विधानसभा सीट से बीजेपी गठबंधन उम्मीदवार हैदर अली ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि दस मार्च के बाद समाजवादी पार्टी के गुंडे नजर नहीं आएंगे. सरकार बनने का दावा करने वाले हैदर ने कहा है कि हम रोजगार भी देंगे और घर भी देंगे.
सरकार आते ही सबको घर मिलेगा
बीजेपी गठबंधन अपना दल उम्मीदवार हैदर अली खान ने कहा कि सरकार आते ही सबको घर दिलवाने का काम करुंगा. सरकार बनते ही सबको रोज़गार मिलेगा. सरकारी नौकरियों में भी कोशिश करूंगा. क्योंकि हमारे यहा न जातिवाद है न बरादरी वाद है.
अपने पिता को बताया सीधे मिजाज का नेता
हैदर अली ने अपने पिता पूर्व मंत्री नावेद मियां का नाम लेकर कहा कि वो सीधे मिजाज़ के हैं उन्होंने बहुत काम किए हैं. हैदर ने कहा कि मैं ये नहीं कह रहा कि मैं सीधा नहीं हूं, मैं भी सीधा हूं पर आज के मिजाज का सीधा हूं.
सबको मिलेगा रोजगार
सबको रोजगार मिलेगा, न जातिवाद है और विरादरी वाद. हैदर ने कहा कि जो आज मेरे साथ है मैं हमेशा उसके साथ रहूंगा. सपा पर हमला बोलते हुए हैदर ने कहा कि गुंडई करने वाले अपना ठिकाना बदले लें उनके लिए अच्छा रहेगा. पब्लिक को परेशान करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा. हैदर ने कहा कि मुझसे जो कहना है कह लो, लेकिन अगर मेरी जनता को कोई परेशान करेगा तो वो अपना इंतज़ाम यूपी से बाहर ही रखे.
पब्लिक को परेशान करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा
हैदर अली ने कहा की जो पब्लिक को परेशान करेगा उसको मैं नहीं छोड़ूंगा. जो भी मेरी जनता को परेशान करेगा वो अपना इंतजाम कर ले और अपनी गुंडई घर में रख लें.10 मार्च के बाद समाजवादी का झंडा उठाने वाला इस पूरे जिले में कोई नही होगा. उन्होंने कहा कि अगर जिताकर भेजा तो मैं सब विकास के काम करूंगा. मैं सबको गले लगाऊंगा. मेरे लिए सब बराबर हैं.
अपना दल के उम्मीदावर हैदर अली खान
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अपना दल ने स्वार टांडा सीट से कांग्रेस के पूर्व नेता हैदर अली खान को उतारा है. हैदर अली खान कांग्रेस के दिग्गज नेता नूर बानो के पोते हैं और कांग्रेस नेता नवाब काजिम अली खान के बेटे हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अगुआई वाले नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) से टिकट पाने वाले वह पहले मुस्लिम प्रत्याशी हैं. 2014 के बाद यह पहली बार है जब बीजेपी गठबंधन ने किसी मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट दिया है. रामपुर की स्वार सीट से हैदर अली खान आजम खां के बेटे अब्दुल्ला के सामने विधानसभा चुनाव में उतरे हैं. रामपुर में दो मुस्लिम युवा नेताओं के बीच यह मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है.
Basant Panchami 2022 : बसंत पंचमी आज, नोट कर लें पूजन का शुभ मुहूर्त और पूजा- विधि
WATCH LIVE TV