March Horoscope 2023: ग्रह राशि परिवर्तन के साथ उनकी समय-समय पर चाल में बदलाव भी होता है यानी ग्रह सीधी चाल से उल्टी चाल और उल्टी से सीधी चाल से चलते हैं. मार्च का महीना कुछ राशि वालों के लिए बहुत ही शुभ रहेगा वहीं कुछ जातकों के लिए परेशानियों से भरा रहने वाला होगा.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दो ग्रह उदय होंगे और एक ग्रह अस्त होंगे
वहीं कई ग्रहों की किसी एक ही राशि में युति भी होती है जिसका अच्छा और बुरा दोनों तरह का प्रभाव पड़ता है. ज्योतिष Panchang के मुताबिक आने वाले March के महीने में भी ग्रहों का राशि परिवर्तन देखने को मिलेगा. मार्च के महीने में महान पराक्रमी ग्रह मंगल मिथुन राशि में गोचर करेंगे तो शुक्र मेष राशि की यात्रा में रहेंगे, बुध मीन राशि में मौजूद होंगे और सूर्य देव मीन होंगे.


Hindu Nav Varsh 2023: किस दिन मनाया जाएगा हिंदू नव वर्ष? जानें गुड़ी पड़वा-नवरात्रि की तारीख, पूजा मुहूर्त


06 मार्च: कुंभ राशि में शनि का उदय


शनि अपनी स्वयं की राशि में उदय होंगे. शनिदेव रात के 11 बजकर 36 मिनट पर उदय होंगे.


12 मार्च 2023: मेष राशि में शुक्र का  गोचर
इस दिन शुक्र मंगल देव के स्वामित्व में आने वाली राशि मेष में प्रवेश करेंगे.सुबह 8 बजकर 13 मिनट पर राशि परिवर्तन करेंगे.


13 मार्च 2023: मंगल का मिथुन राशि में गोचर
मंगल ग्रह 13 मार्च को सुबह 5 बजकर 47 मिनट पर मिथुन राशि की अपनी यात्रा प्रारंभ कर देंगे.


 15 मार्च 2023: सूर्य की मीन संक्रांति
सूर्य देव हर एक महीने में अपनी राशि बदलते हैं.सूर्य के राशि बदलने को मीन संक्रांति कहते हैं. सूर्य 15 मार्च 2023 को मीन राशि में आ जाएंगे.


16 मार्च 2023: बुध का मीन राशि में गोचर
बुध ग्रह 16 मार्च को मीन राशि में सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर मीन राशि में उदय हो जाएंगे.


28 मार्च 2023: गुरू का मीन राशि में अस्त
सुबह करीब 9 बजकर 20 मिनट पर शुभ ग्रह मीन राशि में अस्त हो जाएंगे.


31 मार्च 2023: बुध का मेष राशि में गोचर
बुध मीन राशि की यात्रा को विराम देते हुए मेष राशि में प्रवेश करेंगे. इसके अलावा बुध राशि परिवर्तन करने के साथ उदय भी होंगे.


Sheetla Ashtami 2023: कब है बसौड़ा, जानें शीतला माता को क्यों लगाया जाता है बासी भोजन का भोग!


मार्च में इन 7 राशियों के लिए रहेगा शुभ समय
मेष, वृषभ, तुला, कर्क, सिंह, धनु और कुंभ राशि के लिए मार्च का महीना अच्छा रहने वाला है. इन राशि के जातकों को व्यापार में सफलता मिलेगी. धन लाभ भी होंगे.  इन 7 राशि वालों को करियर में अच्छी सफलता और शुभ सूचना की मिलेगी. कुल मिलाकर मार्च का महीना इनके लिए बढ़िया जाने वाला है.


Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.


Ram Navmi 2023 Date: कब है रामनवमी? तिथि के साथ जानें शुभ-मुहूर्त, इस बार बना है 3 शुभ योगों का महासंगम


होली में मथुरा-वृंदावन के इन मंदिरों का करें दर्शन,खुशियों के साथ मिलेगा भगवान का आशीर्वाद