RCB vs CSK Head to head: आईपीएल 2023 का रोमांच जारी है. 16वें सीजन में आज मुकाबला लीग की दो दमदार टीमों के बीच खेला जाएगा. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स और फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. जानिए अब तक दोनों टीमों का रिकॉर्ड कैसा रहा है  और कौन किस पर भारी पड़ता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईपीएल 2023 में CSK-RCB ने जीते दो मैच 
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर-चेन्नई सुपरकिंग्स ने अब तक चार-चार मैच खेले हैं. जहां आरसीबी को पहले मैच में MI से 8 विकेट से जीत, केकेआर से 81 रनों से हार, लखनऊ से 1 विकेट हार और दिल्ली कैपिटल्स से 23 रनों से जीत मिली है. वहीं सीएसके को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 5 विकेट से हार, लखनऊ पर 12 रनों से जीत, MI के खिलाफ 7 विकेट से जीत और राजस्थान से 3 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. 


कैसा है अब तक दोनों टीमों का रिकॉर्ड 
चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल में अब तक 30 बार भिड़ंत हुई है. जिसमें सीएसके का पलड़ा भारी पड़ता है. टीम ने  19 बार जीत दर्ज की है. जबकि आरसीबी को 10 मैच में जीत मिली है. 1 मैच बेनतीजा रहा. आखिरी मैच में जीत आरसीबी को मिली थी. आखिरी पांच में 4 मैच सीएसके के खाते में गए हैं. 


आज के मैच की डिटेल
मैच - RCB vs CSK
तारीख - 17 अप्रैल
वेन्यू -  एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर
ब्रॉडकास्ट - स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
लाइव स्ट्रीमिंग - जियो सिनेमा वेबसाइट और एप


 RCB संभावित प्लेइंग-11 
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज, वैशाख विजयकुमार.


CSK संभावित प्लेइंग-11 
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, महेश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे.