RCB vs KKR Head to Head: आईपीएल के 16वें सीजन का 36वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइटराइडर्स (RCB vs KKR) के बीच 26 अप्रैल यानी आज खेला जाएगा. आरसीबी ने इस सीजन अब तक 7 मैच खेले हैं जिसमें 4 में जीत दर्ज की है जबकि 3 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. वहीं केकेआर को 7 में से 2 में जीत जबकि 5 में हार का सामना करना पड़ा है. जानिए आज के मैच से जुड़ी डिटेल. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IPL 2023, 36th Match: RCB vs KKR
तारीख - 26 अप्रैल 
वेन्यू - एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर
टॉस - शाम 7 बजे
मैच टाइम- शाम 7.30 बजे 
ब्रॉडकास्ट - स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
लाइव स्ट्रीमिंग - जियो सिनेमा एप, वेबसाइट 


इस सीजन दोनों के बीच हो चुका है मुकाबला
कोलकाता नाइट राइडर्स और केकेआर की टीम इससे इस सीजन ईडन गार्डन्स कोलकाता में भिड़ चुकी हैं. जहां केकेआर ने मुकाबला 81 रनों से जीता है. केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 204 रन बनाए जिसके जवाब में आरसीबी 123 रन पर ही सिमट गई. आज आरसीबी अपने होम ग्राउंड पर इस हार का बदला लेना चाहेगी. 


कैसा रहा है दोनों टीमों का अब तक का रिकॉर्ड 
केकेआर और आरसीबी के बीच अब तक 31 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें आरसीबी को 17 मैच में जीत मिली है जबकि 14 मैज केकेआर के खाते में गए हैं. आखिरी 6 मैचों की बात करें तो आरसीबी के खाते में 4 मैच गए हैं. 


केकेआर संभावित प्लेइंग इलेवन
एन जगदीसन (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, डेविड विसे, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.


आरसीबी संभावित प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, डेविड विली, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज.