नई दिल्लीः मौजूदा समय में चिलचिलाती धूप और उमस ने हर इंसान को बेहाल करके रखा है. गर्मी के इस मौसम से बचाव में ऐसी और कूलर ही सबसे बड़ा सहारा हैं, लेकिन परेशानी वहां खड़ी हो जाती है जब इनके यूज से बिजली का बिल बढ़ने लगता है. जो हमारे घर के बजट को बिगाड़ देता है. बढ़ी हुई महंगाई (Inflation) के इस दौर में अगर आप भी अपने बिजली के बिल (Electricity Bill) से परेशान हैं, तो इन आसान टिप्स (Easy Tips) को अपनाकर अपने बिल को कम कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आपका SBI क्रेडिट कार्ड खो गया है, तो ये है ब्लॉक और रीइश्यू कराने का आसान तरीका


इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स की रेटिंग जरूर चेक करें
आप को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि जब भी कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खरीदें तो उसकी स्टार रेंटिंग याद से देखें. पहले लोग बिना रेटिंग देखें सामान खरीद लेते थे, लेकिन अब लोग पहले से बहुत जागरूक हो चुके हैं, वो रेटिंग जरूर देखते हैं. हमेशा इस बात का ध्यान रखें और कोशिश करें कि 5 स्टार रेटिंग वाले इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को ही प्राथमिकता दें. 5 स्टार रेटिंग उत्पादों के सबसे बेहतर क्वालिटी को बताती है.  


OMG अचानक धरती का सीना फाड़ निकला इतना पानी, देख कर आप भी चौंक जाएंगे


ज्यादा से ज्यादा यूज करें सन लाइट
कई लोग दिन में भी बल्ब जलाकर रखते हैं. वहीं, जब भी कमरे में अंधेरा होता है, तो बल्ब जला लेते हैं. ऐसा हरगिज न करें. कोशिश करें कि दिन के समय घर में ज्यादा से ज्यादा नेचुरल लाइट का इस्तेमाल हो. दिन में बाथरूम, किचन या रूम की लाइट जलाने से बचें, जिससे बिजली का बिल कम आने में काफी हेल्प मिलेगी.


Watch Video: हाथी ने हरे-भरे पेड़ को उखाड़ दिया, वजह देख आप नहीं रोक पाएंगे हंसी


गर्मी से जल्द राहत के लिए ऐसा हरगिज न करें
इस मौसम में सूरज की तपिश सबसे बड़ी परेशानी होती है. मौसम के कारण एसी, कूलर का इस्तेमाल जरूरी हो जाता है. जल्द से जल्द गर्मी से राहत पाने के लिए लोग एसी को 16 डिग्री पर चलाते हैं. इससे बिजली का बिल काफी ज्यादा आता है. आपको एसी 24 डिग्री पर चलाना चाहिए. इससे कमरे में कूलिंग लंबे समय तक बनी रहती है. इसके अलावा बिजली की खपत भी कम होती है.


एलईडी का करें इस्तेमाल
आपको एलईडी बल्बों का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे भी काफी हद तक बिजली की बचत होती है. पुराने बल्बों की अपेक्षा एलईडी 50 फीसदी तक बिजली की बचत करती है.


WATCH LIVE TV