Palmistry: हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हथेली की रेखाओं  में लोगों के जीवन का भविष्य छुपा होता है. आपने अक्सर कहते सुना होगा कि हाथ की रेखाओं से भाग्य बनता-बिगड़ता है. जैसे हथेली की रेखाओं के महत्व है. उसी प्रकार हथेली पर स्थित कुछ खास चिह्न भविष्य के बारें में बहुत बताते हैं. हथेली में मौजूद कुछ निशान बेहद शुभ और आने वाले समय में होने वाले आर्थिक लाभ के बारे में बताते हैं. ये निशान जीवन में मिलने वाली धन और संपदा का भी संकेत देते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Gupt Navratri 2022: दूसरे नवरात्रि से क्यों अलग है गुप्त नवरात्रि, तंत्र साधना में होती है 10 महाविद्याओं की पूजा, जानें रहस्य और महत्व


हस्त रेखा शास्त्र में हथेली के कई निशानों को शुभ माना गया है. हथेली में चिह्नों का विशेष महत्व होता है. विभिन्न पर्वतों पर मिलने वाले चिह्न व्यक्ति के जीवन में उन्नति और अवनति का संकेत देते हैं. इनमें से बहुत से चिह्न बहुत अच्छे और शुभ होते हैं जबकि कुछ अशुभ. आइए जानते हैं कि हाथों में मिलने वाले ऐसे ही चिह्नों के बारे में...


हथेली पर स्वास्तिक और पद्म का निशान
जिस व्यक्ति की हथेली पर स्वास्तिक का निशान होता है वह धनवान, प्रतिष्ठावान, धार्मिक यात्रा कराने वाला और वैभवशाली होता है. जिसके हाथ पर पद्म का निशान बना होता है वह धार्मिक प्रवृत्ति का संकेत देता है. ऐसा व्यक्ति हर काम में विजय पाने वाला, राजा के समान जीवन जीने वाला और शक्तिशाली होता है.


शंख का निशान
यदि हथेली पर शंख का निशान है तो व्यक्ति को बहुत अधिक समुद्री यात्राएं कराता है. ऐसा व्यक्ति व्यापार के सिलसिले में विदेश यात्रा करता है. हथेली में तलवार का निशान दुर्लभ होता है और ये बहुत ही भाग्यशाली लोगों के हाथ में दिखाई देता है.


हथेली में कमल का निशान
हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक जिस इंसान की हथेली में कमल का चिह्न होता है, उसे अखंड सौभाग्य और साम्राज्य की प्राप्ति होती है. साथ ही ऐसा इंसान अपने जीवन में बड़ा उद्योगपति बनता है. ऐसे लोग घमंडी भी होते हैं.


छत्र का निशान
यदि हाथ में छत्र का निशान है तो वह राजा के समान जीवन जीने वाला होता है.  


चक्र का निशान
चक्र को भगवान विष्णु से संबंधित है. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार यह निशान बहुत भाग्यशाली लोगों की हथेली में पाया जाता है. यदि चक्र का निशान है तो व्यक्ति धनवान, वैभवशाली और ऐश्वर्यवान होता है.


कलश का निशान
यदि व्यक्ति के हाथ में कलश का निशान है तो वह मंदिर बनवाने वाला, दानवान और तीर्थ यात्रा कराने वाला होता है. वहीं मछली का निशान वाला शख्स भाग्यशाली होता है.  जिन लोगों की हथेली में क्रॉस जैसा निशान है तो वह सुख से वंचित रहता है.


Disclaimer:यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि हम किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करते. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


घर के इस कोने में रखी कछुए की मूर्ति बना सकती है मालामाल, बस जरूर रखें दिशा का ध्यान


Mole on Palms: अगर आपकी हथेली पर इस तरफ है तिल तो बरसेगा पैसा, भाग्य के बारे में भी मिलेगी जानकारी


WATCH LIVE TV