देहरादून: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का बीते दिनों रुड़की जाते समय एक्सीडेंट हो गया था. इस दौरान उन्हें गंभीर चोटें आई थीं. फिलहाल, उनका देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. वहीं, इस घटना के कई कारण भी सामने आए हैं, लेकिन असल वजह अब तक पता नहीं चल सकी है. बता दें कि क्रिकेटर का हाल जानने कुद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक जनवरी को मैक्स अस्पताल पहुंचे थे. अभी ऋषभ पंत का ताजा हेल्थ अपडेट ये है कि उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है. खास बात ये है कि अब उनके अटेंडेंट्स को उनसे मिलने की अनुमति मिल गई हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तीन अटेंडेंट्स को मिलने का समय निर्धारित
आपको बता दें कि ऋषभ पंत के अटेंडेंट्स उनसे सुबह में 11 बजे से 11:30 तक और शाम के समय साढ़े 4 बजे से 5 बजे तक मिल सकते हैं. वहीं, ऋषभ पंत से मिलने वाले अटेंडेंट्स की संख्या भी निर्धीरित की गई है. जानकारी के मुताबिक अभी उनसे कुल तीन अटेंडेंट्स को मिलने का समय निर्धारित किया गया है. अटेंडेंट्स भी एक साथ ऋषभ पंत से नहीं मिल सकते हैं. इसलिए वह उनसे अलग-अलग ही मिलेंगे. 


ऋषभ पंत के सेहत में लगातार आ रहा है सुधार
ऋषभ पंत से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि मुलाकात के दौरान ऋषभ पंत ने बताया कि उनके सामने कुछ धुंधला सा आ गया था. उनकी गाड़ी कैसे डिवाइडर से टकराई ये उन्हें समझ में नहीं आया. फिलहाल, उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है. 


बॉर्डर के पास डिवाइडर से जा टकराई कार
आपको बता दें कि बीते तीस दिसंबर की सुबह तकरीबन साढ़े 5 बजे ऋषभ पंत दिल्ली से अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए रुड़की जा रहे थे. इस दौरान उनकी कार दुर्घटना का शिकार हो गई. बता दें कि उनकी कार हम्मादपुर झाल के नजदीक रुड़की के नारसन बॉर्डर के पास डिवाइडर से जा टकराई. हादसे के दौरान वह कार में अकेले थे. इस दौरान उनके पीठ, माथे और पैर में चोटें आई. अभी उनकी हालत में पहले से सुधार हो रहा है.