Technology के जरिए अमेरिका से कानपुर में रोकी डकैती की वारदात, पुलिस की गिरफ्त में एक डकैत
लूट की घटना को अंजाम देने 3 बदमाश कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के श्याम नगर में ताला बंद मकान में घुसे थे. इन बदमाशों को यह नहीं पता था कि हजारों मिल दूर बैठकर भी मकान मालिक इन पर नजर रख रहा है.
कानपुरः टेक्नोलॉजी (Technology) ने हमारी जिंदगी को काफी आसान बना दिया है. धीरे-धीरे यह हमारे जीवन का जरूरी हिस्सा बन गई है. यह टेक्नोलॉजी का ही कमाल है कि आज मीलों दूर बैठे होने पर भी हम अपना काम बड़ी आसानी से कर सकते हैं. ऐसा ही एक वाकया कानपुर निवासी परिवार के साथ हुआ.
इस परिवार को अमेरिका (America) से सीसीटीवी (CCTV) के जरिए घर की सिक्योरिटी (Security) के लिए की जा रही निगरानी (Monitoring) मददगार साबित हुई. घर में घुसे लुटेरों (Robbers) की वक्त रहते खबर मिलने से डकैती की घटना को अंजाम देने से पहले ही रोका जा सका और एक डकैत पुलिस की गिरफ्त में आ गया.
UPSSSC Recruitment 2022: यूपी के युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 2504 पदों पर निकली भर्ती
अमेरिका से की जा रही थी निगरानी
लूट की इस घटना को अंजाम देने 3 बदमाश कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के श्याम नगर में ताला बंद मकान में घुसे थे. इन बदमाशों को यह नहीं पता था कि हजारों मिल दूर बैठकर भी मकान मालिक इन पर नजर रख रहा है. अमेरिका में जैसे ही मकान मालिक को कानपुर स्थित अपने बंद घर में किसी के घुसने की सूचना मिली, उन्होंने फौरन अपने पड़ोसी को फोन कर इस बारे में बताया. इसके बाद पड़ोसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
जवाबी कार्रवाई में एक घायल
पुलिस ने मौके पर पहुंच जैसे ही बदमाशों को घेरा तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग कर दी जिसमें एक डकैत घायल हो गया, जबकि उसके दोनों साथी मकान में छिपकर फायरिंग करते रहे. सूचना मिलने पर पूर्वी जोन के थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मकान को घेर लिया. देर रात तक बदमाशों और पुलिस के बीच कई राउंड तक फायरिंग होती रही. देर तक बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस प्रयास करती रही. जानकारी के अनुसार घटनास्थल पर पुलिस आयुक्त सहित अन्य आला अधिकारी पहुंचे.
पीएम उज्ज्वला योजना के तहत घर बैठे मिलेगा मुफ्त LPG connection, ऐसे करें Apply
क्या है पूरा मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्याम नगर में हरिहर धाम के पास हरिओम अवस्थी का मकान है. उनके दोनों बेटे विजय और आशुतोष पेशे से इंजीनियर हैं. हरिओम अपने बेटों के पास अमेरिका में ही रहते हैं. कानपुर का यह मकान किराए पर दे रखा है. इस समय कोरोना संक्रमण बढ़ने के चलते स्कूल बंद होने से किराएदार भी अपने गांव चला गया था, जिस वजह से घर में ताला डला हुआ था. हरिओम के बेटों ने मकान में सीसीटीवी कैमरा लगा रखे हैं, जो उनके मोबाइल फोन से कनेक्टेड है. यहां देर रात जब मकान में डकैतों के घुसने पर सिक्योरिटी अलार्म बजा तो हरिओम ने अपने पड़ोसियों को फोन करके इसकी जानकारी दी.
UP Polytechnic के स्टूडेंट्स को पढ़ाई के साथ मिलेगी नौकरी, इस कंपनी से किया गया है करार
पड़ोसियों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी. सबसे पहले तो श्याम नगर और चकेरी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बदमाशों को सरेंडर करने को कहा तो उन्होंने फायर करना शुरू कर दिया. बदले में पुलिस ने भी फायरिंग कर दी जिसमें बदमाशों के एक साथी को गोली लगने से वह घायल हो गया. जिसे पुलिस ने पकड़कर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. मकान की चारों ओर से घेरा बंदी कर देर रात तक पुलिस अन्य दोनों बदमाशों को निकालने के कवायद जारी रही.
WATCH LIVE TV