संस्थान की ओर से पॉलीटेक्निक के लास्ट ईयर के स्टूडेंट्स की करियर काउंसिलिंग की जाएगी. ताकि उनके अंदर करियर के अनुरूप खुद को तैयार करने का उत्साह बढ़ सके. तकनीकी शिक्षा संस्थानों में सुधार की इस पहल से शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी.
Trending Photos
लखनऊः प्रदेश में कोरोना महामारी को देखते हुए एक ओर तो टेक्निकल एजुकेशन (Technical Education) को लेकर प्रभावी कार्ययोजना बनाई जा रही है. वहीं स्टूडेंट्स (Students) को पॉलीटेक्निक (Polytechnic) में पढ़ाई के साथ-साथ परमानेंट नौकरी (Permanent Job) मिल सके इसके लिए कवायद शुरू हो गई है. यह पहल प्राविधिक शिक्षा मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) ने की है. इस पहल पर स्वयं सेवी संस्थान मेधा (Medha) के साथ आगामी 5 सालों के लिए करार हुआ है.
Budget 2022 में किसानों पर मेहरबान हो सकती है मोदी सरकार, PM Kisan Yojana में बढ़ोतरी की संभावना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस करार के तहत अगले 5 सालों तक लखनऊ सहित प्रदेश की सभी 154 राजकीय व सहायता प्राप्त संस्थानों में बच्चों के कौशल विकास को निखारने का काम किया जाएगा.
टेक्निकल एजुकेशन के प्रति नई सोच का निर्माण
यह करार प्राविधिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार और स्वयं सेवी संस्थान के सह संस्थापक ब्योमकेश मिश्रा के बीच हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह का कहना है कि संस्थान स्टूडेंट्स में टेक्निकल एजुकेशन के प्रति एक नई सोच का निर्माण करता है.
UP Polytechnic 1st, 3rd, 5th सेमेस्टर की परिक्षाएं स्थगित, जानें अब कब शुरू होंगी परीक्षा
पॉलीटेक्निक के प्रति छात्राओं का लगाव बढ़ाने पर जोर
वहीं मेधा के प्रशिक्षक अशोक पांडेय के अनुसार संस्थान का उद्देश्य है कि ग्रामीण और शहरी स्टूडेंट्स में एक ही तरीके से तकनीक का समावेश हो. ताकि आगे चलकर कोई भी स्टूडेंट्स मार्केट डिमांड के मुताबिक अपने आपको टेक्निकली रूप से तैयार रख सकें. उन्होंने कहा कि छात्राओं का लगाव पॉलीटेक्निक की पढ़ाई के प्रति बढ़ाया जा सके इसके लिए भी काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कंपनियों से संपर्क कर विद्यार्थियों को वहां दौरा कराया जाएगा, जिससे बच्चों को वर्कशॉप का एक्सपिरियंस भी मिल सके.
पीएम उज्ज्वला योजना के तहत घर बैठे मिलेगा मुफ्त LPG connection, ऐसे करें Apply
इस पहल से बढ़ेगी शिक्षा की गुणवत्ता
संस्थान की ओर से पॉलीटेक्निक के लास्ट ईयर के स्टूडेंट्स की करियर काउंसिलिंग की जाएगी. ताकि उनके अंदर करियर के अनुरूप खुद को तैयार करने का उत्साह बढ़ सके. तकनीकी शिक्षा संस्थानों में सुधार की इस पहल से शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी. साथ ही स्टूडेंट्स में आत्मविश्वास और उत्साह बढ़ने से उनके भविष्य पर बेहतर प्रभाव पड़ेगा.
WATCH LIVE TV