Rohit Sharma 100: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला (IND vs NZ 3rd ODI) में कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला खूब गरजा है. वह शतक लगाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.
Trending Photos
Rohit Sharma 100: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला (IND vs NZ 3rd ODI) शुरू हो चुका है. टॉस जीतकर पहले कीवी टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने धमाकेदार शुरुआत की है. 22 ओवर में टीम का स्कोर 180 रन है. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल की ताबड़तोड़ बैटिंग देखने को मिली है.
कप्तान रोहित शर्मा के न्यूजीलैंड के खिलाफ पुराने तेवर देखने को मिले हैं. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए लंबे अरसे बाद शतक जमाया है. उन्होंने 85 गेंदों पर 9 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 101 रनों की पारी खेली. उनकी बैटिंग देखकर लग रहा था कि वह इस मैच में दोहरा शतक लगाएंगे लेकिन ब्रेसवेल की गेंद पर वह क्लीन बोल्ड हो गए. हालांकि इससे पहले उन्होंने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
30वां शतक लगाकर बनाया ये रिकॉर्ड
गौरतलब है कि कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से लंबे समय से शतक नहीं निकला था. उन्होंने अपना आखिरी वनडे शतक 19 जनवरी 2022 को लगाया था. जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 119 रन की पारी खेली थी. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ आज शतक लगाते ही उन्होंने यह सूखा खत्म किया है. अब उनके नाम 30 शतक हो गए हैं. शतकों के मामले में उन्होंने रिकी पॉन्टिंग की बराबरी कर ली है, अब उनसे आगे विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर हैं.