UP Chunav: सपा सांसद ने किया दावा, अगर अखिलेश सत्ता में आए तो BJP से पहले बना कर देंगे राम मंदिर
UP Chunav 2022: सपा सांसद का कहना है कि बीजेपी के नेता कई तरह के बयान देते हैं, जिससे सपा पर हमला किया जा सके. क्योंकि वह जानते हैं कि जनता अखिलेश यादव को पसंद करती है. उन्होंने दावा किया है कि अगर उनकी पार्टी यूपी की सत्ता में वापसी करती है, तो वह भाजपा सरकार से जल्दी समय में अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण कर सकते हैं...
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आते ही राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. इसी के साथ चुनाव को दिलचस्प करने के लिए सभी दल कुछ न कुछ दांव चल रहे हैं. इसी बीच समाजवादी पार्टी सांसद राम गोपाल यादव ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो राम मंदिर के भव्य निर्माण के लिए बीजेपी से तेज काम कर के दिखाएंगे. राम गोपाल यादव का कहना है कि बीजेपी से कम समय में वह मंदिर का निर्माण हो जाएगा. राम गोपाल ने यह बयान देकर बीजेपी के उस कैडर को अपनी तरफ खींचने की कोशिश की है, जिसपर बीजेपी लगातार दावा करती रही है.
UP Weather: मौसम ने फिर ली करवट, जानें कब तक बना रहेगा गरज-चमक के साथ बरसात का यह सिलसिला
"सपा को जनता कर रही है पसंद"
सपा सांसद का कहना है कि बीजेपी के नेता कई तरह के बयान देते हैं, जिससे सपा पर हमला किया जा सके. क्योंकि वह जानते हैं कि जनता अखिलेश यादव को पसंद करती है. उन्होंने दावा किया है कि अगर उनकी पार्टी यूपी की सत्ता में वापसी करती है, तो वह भाजपा सरकार से जल्दी समय में अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण कर सकते हैं.
"वास्तव में ये लोग मंदिर से कर रहे हैं चोरी"
वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने चित्रकूट में कहा था कि अखिलेश यादव कितनी भी कोशिश कर लें, मंदिर का काम नहीं रोक सकते. राज्यसभा में राम गोपाल यादव ने कहा कि मंदिर का काम कौन रोक रहा है? समाजवादी पार्टी के सांसद ने कहा, "वास्तव में ये लोग मंदिर से चोरी कर रहे हैं, लेकिन अगर अखिलेश यादव की सरकार सत्ता में आती है, तो मंदिर को तेज और बेहतर बनाया जाएगा." उन्होंने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी सत्ता में आई तो मंदिर दान की चोरी रुकेगी.
WATCH LIVE TV