Weather Update 3 Februrary: मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में दिन काफी ठंडे रहने वाले हैं. वहीं, अगले 24 घंटे में पंजाब, हरियाणा में कोल्ड डे जैसी स्थिति बन सकती है औऱ फिर ठंड में कमी आएगी...
Trending Photos
UP Weather Today: मौसम विभाग ने सोमवार को ही यह अनुमान जताया था कि कुछ दिनों में प्रदेश में बारिश की संभावना है. बुधवार रात यह अंदेशा ठीक निकला और पश्चिमी यूपी में रात से ही हल्की बारिश होती रही. गुरुवार सुबह से ही आसमान में काले बादल गरज रहे हैं और बरसात हो रही है. इससे ठंड भी बढ़ गई और लोगों को सर्द हवाओं का सामना करना पड़ रहा है. बता दें, आईएमडी ने यूपी सहित पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में 2-4 फरवरी तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की थी. वहीं, आज यानी 3 फऱवरी को यूपी के कई हिस्सों में तेज बारिश की भी आशंका है.
गरज-चमक के साथ होगी बारिश
इसके अलावा, मौसम विभाग के अनुसार 3-4 फरवरी को उत्तराखंड में ओलावृष्टि की भी संभावना है. इसका कारण एक ताजा सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ बताया जा रहा है. इसकी वजह से एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से गरज-चमक के साथ बारिश होगी. यह भी बताया जा रहा है कि अगले 2 दिन तक उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में मिनिमम टेंपरेचर में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी. इसके बाद 3-5 डिग्री की गिरावट हो सकती है.
कोल्ड डे जैसी बन रही स्थिति
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में दिन काफी ठंडे रहने वाले हैं. वहीं, अगले 24 घंटे में पंजाब, हरियाणा में कोल्ड डे जैसी स्थिति बन सकती है औऱ फिर ठंड में कमी आएगी.
एयर क्वॉलिटी में नहीं सुधार
बता दें, यूपी, दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता काफी खराब श्रेणी में है. इसकी वजह से लोगों को प्रदूषित हवा में सांस लेनी पड़ रही है. एनसीआर में एक्यूआई पीएम10 के लिए 280 और पीएम 2.5 के लिए 176था. इस वजह से सिस्टम ऑफ एयर क्वॉलिटी वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) ने संवेदनशील लोगों से अपील की है कि लंबे समय तक कोई भारी काम न करें या फिर बाहरी काम से बचें.
WATCH LIVE TV