Sambhal: अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के नाम से हटाया जाए `मुस्लिम` शब्द-जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरी ने की सरकार से मांग
Sambhal News: जूना अखाड़ा (Juna Akhada) के महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरी ने एएमयू में सनातन धर्म पढ़ाए जाने का स्वागत किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस यूनिवर्सिटी का नाम बदल दिया जाए,,उनका कहना है कि किसी यूनिवर्सिटी का नाम समुदाय विशेष के नाम से नहीं होना चाहिए...
सुनील सिंह/संभल: उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) के संभल (Sambhal) में कल्कि जयंती कार्यक्रम में पहुंचे जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरी ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को लेकर बड़ा बयान दिया है. महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरी ने सरकार से अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh muslim university) का नाम बदलकर किसी महापुरुष के नाम पर रखे जाने की मांग की है. यतींद्रानंद ने यूनिवर्सिटी में इस्लामिक स्टडीज डिपार्टमेंट (Islamic Studies Department) द्वारा सनातन धर्म (Sanatan Dharma) की पढ़ाई कराए जाने के फैसले का स्वागत किया है.
बदला जाए एएमयू का नाम
जूना अखाड़ा (Juna Akhada) के महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरी बीते बुधवार को संभल में कल्कि जयंती कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरी ने मीडिया को बड़ा बयान देकर सरकार से अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) का नाम बदले जाने की मांग की. महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरि ने बयान देकर कहा है , AMU का नाम बदलकर किसी महापुरुष के नाम पर होना चाहिए क्योंकि विश्वविद्यालय कोई भी हो उसमें धर्म संप्रदाय और पंच नहीं होना चाहिए. विश्वविद्यालय में केवल शिक्षा प्रदान करने का कार्य ही होना चाहिए जिससे कि अच्छे और संस्कारी छात्र समाज को मिल सके.
यूनिवर्सिटी के नाम से मुस्लिम शब्द हटाया जाए
महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरि ने यह भी कहा कि यदि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का नाम बदले जाने में सरकार को कोई दिक्कत है तो यूनिवर्सिटी के नाम से मुस्लिम शब्द को तुरंत हटाया जाए. वहीं महामंडलेश्वर ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में इस्लामिक स्टडी डिपार्टमेंट द्वारा सनातन धर्म की शिक्षा दिए जाने के फैसले का स्वागत किया है.
1920 में बनी थी अलीगढ़ यूनिवर्सिटी
सर सैयद अहमद खान ने 1857 की क्रांति के बाद मुसलमानों के लिए आधुनिक शिक्षा की जरूरत को महसूस की और स्कूल खोलने से शुरुआत की. इसके बाद 1877 में उन्होंने अलीगढ़ में मोहम्मडन एंग्लो ओरिएंटल कॉलेज की स्थापना की जो 24 मई 1920 में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में बदल गया.
देखें वीडियो