UPSSSC: महिलाओं के लिए सुनहरा मौका, हेल्थ वर्कर के 9212 पदों पर भर्ती, आयोग ने जारी किया पेपर पैटर्न, पढ़ें पूरी डिटेल
UPSSSC Recruitment 2021: इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी. किसी भी प्रश्न का गलत आंसर देने पर चौथाई अंक काट लिए जाएंगे. परीक्षा का टाइम दो घंटे का होगा.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने मिशन रोजगार की ओर अहम कदम उठाते हुए विधानसभा चुनाव से पहले सहायक नर्सेस एंड मिडवाइब्ज (ANM) की योग्यता रखने वाली महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी (govt jobs) का रास्ता खोल दिया है. अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के रिक्त 9,212 पदों की भर्ती से संबंधित कार्रवाई शुरू कर दी है. भर्ती से संबंधित परीक्षा योजना और पाठ्यक्रम को शासन ने मंजूरी दे दी इसके अंतर्गत 100 प्रश्नों की दो घंटे की लिखित परीक्षा होगी.
एक शिफ्ट में होगा एग्जाम, होगी निगेटिव मार्किंग
शासन द्वारा 9 नवंबर 2021 को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के खाली पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा योजना और पाठ्यक्रम को मंजूरी दे दी है. स्वास्थ्य कार्यकर्ता (वूमन) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाला मेन एग्जाम (लिखित) एक शिफ्ट में होगी जिसमें कुल 100 प्रश्न होंगे. प्रश्न वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे. हर प्रश्न एक नंबर का होगा.
इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी. किसी भी प्रश्न का गलत आंसर देने पर चौथाई अंक काट लिए जाएंगे. परीक्षा का टाइम दो घंटे का होगा. यूपी में हेल्थ वर्कर भर्ती के लिए पीईटी 2021 में भाग लेने वाले कैंडीडेट आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर परीक्षा योजना और पाठ्यक्रम को देख सकते हैं.
परीक्षा के लिए शैक्षिक अर्हता
कैंडीडेट ने माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट परीक्षा या उसके समकक्ष कोई एग्जाम उत्तीर्ण की हो. परीक्षार्थी ने भारतीय परिचर्या परिषद के नियमों के अनुसार एक साल छह महीने/दो साल का सहायक नर्सेस एंड मिडवाइब्ज (एएनएम) प्रशिक्षण पाठ्यक्रम (प्रसूति से संबंधित छह माह का प्रशिक्षण सहित) सफलतापूर्वक अवश्य पूर्ण कर लिया हो. जो यूपी नर्सेस एंड मिडवाइफ काउंसिल लखनऊ में विधिवत रजिस्टर्ड हों.
अलग से विज्ञापान देगा आयोग
स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के 9212 खाली पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित करने के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अलग से विज्ञापन प्रकाशित करेगा. इसके लिए वेबसाइट को अपडेट कराने की कार्रवाई चल रही है. आवेदन लेने की शुरुआत इसी महीने शुरू करने की योजना है.आयोग रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली मेन परीक्षा की परीक्षा योजना और पाठ्यक्रम अपनी वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया है.
छठ पर्व को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, डीएम-एसपी ने किया सीमा का दौरा
WATCH LIVE TV