लखनऊ दौरे पर पहुंचे RSS के सरकार्यवाह, 100 प्रचारकों के साथ इन चार मुद्दों पर करेंगे मंथन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1755832

लखनऊ दौरे पर पहुंचे RSS के सरकार्यवाह, 100 प्रचारकों के साथ इन चार मुद्दों पर करेंगे मंथन

सरस्वती शिशु मंदिर निराला नगर में चल रही आरएसएस की मीटिंग में प्रदेश भर के 100 प्रचारक भाग ले रहे है. इस दौरान प्रचारकों को संघ के अगले कार्यक्रम तथा अभियानों पर बौद्धिक दिया जाएगा.

लखनऊ दौरे पर पहुंचे RSS के सरकार्यवाह, 100 प्रचारकों के साथ इन चार मुद्दों पर करेंगे मंथन

लखनऊ : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबले मंगलवार से चार दिन के लखनऊ प्रवास पर हैं. 27 से 30 जून तक वह प्रदेश की राजधानी में रहेंगे. इस दौरान पूर्वी क्षेत्र के प्रचारकों की बैठक में भाग लेंगे. 30 जून को होने वाली क्षेत्रीय कार्यालय की बैठक में भी दत्तात्रेय होसबले हिस्सा लेंगे. अपने प्रवास के दौरान शाखा व साप्ताहिक मिलन कार्यक्रमों के विस्तार के साथ ही गुरु दक्षिणा कार्यक्रम को लेकर चर्चा करेंगे.आरएसएस अपने शताब्दी वर्ष की तैयारी में जुटा है. इसी क्रम में इस प्रवास को अहम माना जा रहा है. इस दौरान RSSअपना दायरा बढ़ाने में जुटा है. साथ ही साप्ताहिक मिलन कार्यक्रमों का सिलसिला और तेज भी करने पर जोर दिया जाएगा.

सरस्वती शिशु मंदिर निराला नगर में चल रही बैठक में प्रदेश भर के 100 प्रचारक भाग ले रहे है. इस दौरान प्रचारकों को संघ के अगले कार्यक्रम तथा अभियानों पर बौद्धिक दिया जाएगा. उल्लेखनीय है कि पूर्वी क्षेत्र के तहत काशी, अवध, गोरक्ष और कानपुर प्रांत आते हैं. 

इन मुद्दों को चर्चा होगी
आदिवासी और दलित बस्तियों तक विस्तार की योजना
संघ के आगामी शताब्दी वर्ष की तैयारी के साथ सामाजिक समरसता के तहत हो रहे कार्यों पर रिपोर्ट
शाखाओं के विस्तार और शक्ति केंद्र स्तर तक शाखा की स्थापना आदि की समीक्षा भी होगी.
प्रदेश में बढ़ते लव जिहाद और धर्मांतरण के मुद्दों पर भी चर्चा की संभावना है. 

यह भी पढ़ें: बेसिक शिक्षा परिषद के 16 हजार शिक्षकों का तबादला, एक जनपद से दूसरे जनपद हुई तैनाती

 

हिंदुत्व के मुद्दों को और धार देने की तैयारी

विशेष हिन्दू परिषद धर्मान्तरण वह लव जिहाद के बारे में समाज को जागृत करने के लिए एक अभियान शुरू करने जा रहा है .वहीं बजरंग दल आगामी 30 सितंबर से 14 अक्टूबर तक शौर्य  जागरण यात्रा निकालने का कार्यक्रम तय किया है. इन यात्राओं के माध्यम से हिन्दू युवाओं को संगठित किया जाएगा. शौर्य  जागरण यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को शामिल करने का रहेगा प्रयास. प्रदेश के विभिन्न ज़िलों में निकाली जाएगी शौर्य जागरण यात्रा.

WATCH: देखें 26 जून से 2 जुलाई का साप्ताहिक राशिफल, ये 3 राशि वालों को धन और स्वास्थ्य का हो सकता है नुकसान

Trending news