नितिन श्रीवास्तव/बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले की अपनी अलग पहचान है. ठीक उसी तरह यहां की दरियाबाद विधानसभा सीट के वोटरों की भी अलग पहचान है. दरियाबाद की जिसे भी अपना बना लेती है, फिर उसे लगातार चुनाव जिताती है. यही वजह है कि यहां की जनता ने भाजपा विधायक सतीश चंद्र शर्मा पर एक बार फिर भरोसा जताते हुए उन्हें 32,402 वोटों से चुनाव जितवाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सतीश शर्मा ने बाराबंकी की दरियाबाद विधानसभा सीट से एक बड़ा रिकार्ड भी अपने नाम किया है. सतीश शर्मा ने लगातार दो बार विधानसभा चुनाव जीतकर 2-2 पूर्व मंत्रियों को हराने का रिकार्ड बनाया है. 2017 में सपा के पूर्व मंत्री रहे स्व. राजा राजीव कुमार सिंह उर्फ राजा हड़ाहा और इस बार पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप को सतीश शर्मा ने करारी शिकस्त दी है.
योगी कैबिनेट में मिल सकता है जगह 
सूत्रों के मुताबिक सतीश शर्मा को इस बड़ी कामयाबी के चलते बीजेपी आलाकमान बड़े तोहफे से भी नवाज सकती है. जिले के बड़े भाजपा नेताओं में अंदरखाने इस बात की चर्चा है कि सतीश शर्मा को यूपी सरकार के मंत्रिमंडल में भी जगह मिल सकती है और वह मंत्री बनाये जा सकते हैं, क्योंकि अवध क्षेत्र में आने वाली बाराबंकी की दरियाबाद विधानसभा सीट अयोध्या  लोकसभा क्षेत्र में आती है. ऐसे में सतीश शर्मा को मंत्री बनाकर भाजपा एक साथ अयोध्या और बारबंकी दो लोकसभा क्षेत्रों में बड़ा संदेश देना चाहेगी.


भाजयुमो से की राजनीतिक करियर की शुरुआत 
लगातार दूसरी बार विधायक बने सतीश शर्मा की अगर बात करें तो उन्होंने भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष के पद से अपनी सियासी पारी की शुरुआत की थी. इसके बाद वह अलग-अलग पदों पर रहे. 2010 और 2015 में वह सिद्धौर से जिला पंचायत सदस्य चुने गए. सतीश शर्मा 2017 के विधानसभा चुनाव में बाराबंकी जिले में सबसे ज्यादा वोटों से जीतने वाले विधायक थे. इसी रिकॉर्ड को देखते हुए भाजपा ने उन्हें एक बार फिर यहां से मौका दिया. सतीश शर्मा ने पार्टी आलाकमान को इस बार भी निराश नहीं किया और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और सपा के दिग्गज नेता व पूर्व मंत्री अरविद सिंह गोप की करारी शिकस्त दी है.


दो दो मंत्रियों को हराने का बनाया रिकॉर्ड 
इस बार सतीश शर्मा को 2017 के विधानसभा चुनाव से भी 9046 ज्यादा वोट मिले हैं. हालांकि जीत का अंतर जरूर कम हुआ है. पिछले चुनाव में उन्होंने रिकॉर्ड 50 हजार 689 वोटों से जीत हासिल की थी, जबकि इस बार वह 32 हजार 402 वोटों से विनर बने हैं. वहीं जीत के बाद सतीश शर्मा ने इसका श्रेय पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत और क्षेत्र की जनता को दिया. बाराबंकी की दरियाबाद विधानसभा सीट से एक बार फिर विधायक बने एक बड़ा रिकार्ड भी अपने नाम किया है. सतीश शर्मा ने 2-2 मंत्रियों को हराने का रिकार्ड बनाया है. 2017 में सपा के पूर्व मंत्री रहे स्व. राजा राजीव कुमार सिंह उर्फ राजा हड़ाहा और इस बार पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप को सतीश शर्मा ने करारी शिकस्त दी है.


बता दें कि दरियाबाद विधानसभा सीट पर राजघराने से जुड़े हुए हड़हा स्टेट के स्व. राजा राजीव कुमार सिंह का वर्चस्व रहा। इस विधानसभा सीट से वो छह बार विधायक रहे. सपा की सरकार में वो मंत्री भी बनाए गए थे, लेकिन 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में मोदी लहर में राजा भाजपा के युवा प्रत्याशी सतीश चंद शर्मा से वह बुरी तरह चुनाव हार गए. जबकि इस बार के चुनाव में सतीश शर्मा ने अरविंद सिंह गोप को करारी शिकस्त देकर बड़ा रिकॉर्ड बनाया है.  


WATCH LIVE TV