खाकी के साथ गुंडागर्दी: जाम खुलवाने के लिए तैनात पुलिसकर्मियों के साथ हुई हाथापाई
उसी भीड़ में खड़े किसी एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल से यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. इसके बाद से ही पुलिस के साथ हुई बदसलूकी इलाके में चर्चा का विषय बन गई है...
शामली: भैया दूज के त्योहार पर शामली जिले के कांधला थाना क्षेत्र काफी जाम लगा हुआ था. दो नहरों के बीच लगे इस ट्रैफिक जाम को खुलवाने के लिए पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे. इसी बीच एक बाइक सवार युवक और उसके साथियों का पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक हाथापाई पर भी उतर आए हैं.
वीडियो हुआ वायरल
बता दें, उसी भीड़ में खड़े किसी एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल से यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. इसके बाद से ही पुलिस के साथ हुई बदसलूकी इलाके में चर्चा का विषय बन गई है.
बाइक बीच रास्ते में खड़ी करने से हुआ बवाल
आपको बता दें, मामला शामली के कांधला थाना क्षेत्र के कांधला कस्बे का है. यहां की छोटी-बड़ी दोनों नहरों के बीच लगा जाम खुलवाने के लिए दो पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. इसी दौरान एक बाइक सवार युवक ने अपनी बाइक को बीच रास्ते में लाकर खड़ा कर दिया. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उक्त युवक को रास्ते से बाइक हटाने के लिए कहा. लेकिन, आरोपी बाइकर युवक ने पुलिस के साथ बदसलूकी और हाथापाई शुरू कर दी.
वहीं मामले में कांधला थानाध्यक्ष से जब बात की गई तो उन्होंने मामले की जानकारी ना होने की बात कही. उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आते ही एक्शन लिया जाएगा.
WATCH LIVE TV