आठ नवंबर को इलाहाबाद विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह, मशहूर गीतकार गुलजार नहीं होंगे शामिल, जानें वजह
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1022400

आठ नवंबर को इलाहाबाद विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह, मशहूर गीतकार गुलजार नहीं होंगे शामिल, जानें वजह

साल 2018-19 और 2019-20 के छात्रों को दीक्षांत समारोह में मेडल व पीएचडी उपाधि से सम्मानित किया जाएगा. कुल 263 मेधावियों को मेडल दिया जाएगा. विश्वविद्यालय के सीनेट भवन में समारोह आयोजित होगा. चार मेधावियों को चांसलर गोल्ड मेडल व 4 मेधावियों को चांसलर सिल्वर मेडल व 2 को चांसलर ब्रांज मेडल दिया जाएगा. 

आठ नवंबर को इलाहाबाद विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह, मशहूर गीतकार गुलजार नहीं होंगे शामिल, जानें वजह

मो. गुफरान/प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय का 2021 दीक्षांत समारोह 8 नवंबर को होगा. समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान होंगे. समारोह में शैक्षिक सत्र 2018-19 और 2019-20 के मेधावियों को पदक और डिग्री प्रदान की जाएगी. मशहूर गीतकार गुलजार दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले थे लेकिन अब वह यहां पर शिरकत नहीं कर पाएंगे. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में मानद उपाधि दी जानी थी.

जनादेश रैली को संबोधित करेंगे अखिलेश, BSP के दो पूर्व नेता करेंगे 'साइकिल की सवारी'

कुल 263 मेधावियों को मिलेगा मेडल
साल 2018-19 और 2019-20 के छात्रों को दीक्षांत समारोह में मेडल व पीएचडी उपाधि से सम्मानित किया जाएगा. कुल 263 मेधावियों को मेडल दिया जाएगा. विश्वविद्यालय के सीनेट भवन में समारोह आयोजित होगा. चार मेधावियों को चांसलर गोल्ड मेडल व 4 मेधावियों को चांसलर सिल्वर मेडल व 2 को चांसलर ब्रांज मेडल दिया जाएगा. 

550 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि
अलग-अलग विषयों में शोध करने वाले 550 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की जाएगी. आठ नंवबर की सुबह नौ बजे से विश्वविद्यालय के सीनेट भवन में समारोह होगा. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति और कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव समेत शिक्षक व स्टॉफ मौजूद रहेंगे.

गुलजार नहीं होंगे शामिल
डिलिट की मानद उपाधि के लिए दीक्षांत समारोह में गीतकार गुलजार को शामिल होना था. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की तरफ से अभी तक गुलजार को मानद उपाधि के लिए विश्विद्यालय के प्रस्ताव की मंजूरी नहीं मिल पाया है. मंजूरी नहीं मिलने के चलते गुलजार दीक्षांत समारोह में शामिल नहीं होंगे. चार अगस्त को इलाहाबाद विश्विद्यालय की एकेडमिक काउंसिल की बैठक में गीतकार गुलजार को डिलिट की मानद उपाधि के लिए मुहर लगी थी. गुलजार को कविता, फिल्म एवं संस्कृति में उनके योगदान के लिए विश्विद्यालय ने डिलिट की मानद उपाधि प्रदान किए जाने का प्रस्ताव पारित किया.

काम की बात: ट्रेन में सफर के दौरान भूलकर भी न करें ये गलती, पटाखे के साथ पकड़े गए तो जुर्माने के साथ खाएंगे जेल की हवा

WATCH LIVE TV

Trending news