शिल्पी राज का धमाकेदार गाना `मेहंदी` हुआ रिलीज, माही श्रीवास्तव ने चलाया हसीन अदाओं का जादू
Shilpi Raj Song: भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज के गाने दर्शकों के सिर चढ़कर बोलते हैं. उनका नया वीडियो सॉन्ग मेंहदी रिलीज हुआ है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. देखें Video Song
Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री की सुरों की मल्लिका ट्रेंडिंग क्वीन सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) और अदाकारा माही श्रीवास्तव (Mahi Srivastava) जब भी एक साथ नजर आती हैं तो सामने बैठी ऑडियंस खुशी से झूम उठती है. शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव की जुगलबंदी हमेशा से लोगों को खूब पसंद आई है. इनके गाने हमेशा से लोगों को एंटरटेन करते दिखे हैं. हाल ही में शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव का नया गाना रिलीज हुआ है इस गाने का टाइटल 'मेहंदी' रखा गया है. जिसे वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देखा व सुना जा सकता है.
शिल्पी राज के इस गाने में माही श्रीवास्तव ने अपनी हसीन अदाओं का जादू चलाया है. हर दूसरे मिनट इस गाने पर व्यूज की गिनती बढ़ती जा रही है. शिल्पी राज के इस गाने की शूटिंग उत्तरप्रदेश की रमणीय लोकेशन पर की गई है. माही ने अपने फैंस को अपनी अदाओं से कायल दिया हैं. तो वही शिल्पी राज की आवाज ने भी भोजपुरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया हैं. इनके गाये हर गीत को यूट्यूब पर लाखों की सांख्य में व्यूज मिलते हैं.
मेहंदी सॉन्ग को सिंगर शिल्पी राज ने गाया है. वहीं, इस गाने को माही श्रीवास्तव पर फिल्माया गया है. इसके बोल आशुतोष तिवारी और म्यूजिक आर्या शर्मा का हैं.इसके निर्माता रत्नाकर कुमार व निर्देशक भोजपुरिया है. कोरियोग्राफी गोल्डी जायसवाल और बॉबी जैक्सन की है.
इसके अलावा, वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स के चैनल पर भोजपुरी सिंगर प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) का नया वीडियो सॉन्ग 'सोनाटा के घड़ी दिया दs पिया' रिलीज हुआ है. जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है. गाने को भोजपुरी इंडस्ट्री की नवोदित अभिनेत्री राजश्री (गुड्डी) फिल्माया गया है. गाने में राजश्री ने दमदार परफॉर्मेंस दी है,उनके एक्सप्रेसशन बेहद ही कमाल के हैं. इस गाने को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. गाने में बहुत ही सुंदर लोकेशन का इस्तेमाल किया गया है.