आशीष द्विवेदी/हरदोई: उत्तर प्रदेश में राज्य विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में शिक्षकों और कर्मचारियों की कमी जल्द पूरी हो सकती है. उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने शिक्षकों के खाली पदों पर जल्द भर्ती कर शिक्षकों की कमी की समस्या को दूर करने के संकेत दिए हैं. राज्यमंत्री रजनी तिवारी का कहना है कि इस विषय को लेकर वह बैठक करेंगी और रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया करवाई जाएगी. अगर सरकार जल्द भर्ती प्रक्रिया को पूरा करती है तो शिक्षकों की कमी भी दूर होगी और शिक्षा की गुणवत्ता को भी बढ़ाया जा सकेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

माध्यमिक शिक्षा निदेशक के खिलाफ जमानती वारंट जारी, की थी कोर्ट की अवहेलना


सभी शिक्षण संस्थाओं में पारदर्शी तरह से होगा काम
उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी सरकार में मंत्री बनने के बाद प्रथम आगमन पर अपने गृह हरदोई पहुंचीं. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. गृह जनपद पहुंचने के बाद अपने आवास पर ज़ी मीडिया से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि सबसे पहले मैं मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद दूंगी जो मुझे यह जिम्मेदारी दी गई है. इस जिम्मेदारी को मैं बहुत अच्छे ढंग से पूरा करूं, मेरी यह पूरी कोशिश रहेगी. सभी डिग्री कॉलेज, जिसमें पारदर्शी तरीके से काम हो, जिसमें शिक्षा का स्तर बढ़े, यह हमारी कोशिश रहेगी. विश्वविद्यालय और बाकी शिक्षण संस्थान सभी में पारदर्शी तरीके से काम हो, हमारा प्रयास यही रहेगा.


रिक्त पदों को लेकर करेंगी बात
राज्यमंत्री ने राज्य विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेजों में शिक्षकों और कर्मचारियों के 30-50 प्रतिशत रिक्त पदों को लेकर भर्ती प्रक्रिया के संबंध में कहा, "इस चीज को मैं विभाग के सामने रखूंगी. पहले में बैठक करूंगी और अगर पद रिक्त हैं तो इसके विषय में बात करूंगी. खाली पदों पर भर्ती की प्रक्रिया करवाई जाएगी."


तथ्यों को छुपाकर PIL फाइल करना कोर्ट के साथ धोखा करना है, याची पर 50 हजार जुर्माना


फीस बढ़ाने के मुद्दे पर कहा यह
हरदोई समेत चार जिलों के डिग्री कॉलेजों को लखनऊ यूनिवर्सिटी से संबद्धता के बाद कानपुर यूनिवर्सिटी की अपेक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय में 4 गुनी फीस देने के मामले में छात्रों को राहत देने के सवाल पर राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि इस विषय पर मैं विभाग की बैठक बुलाऊंगी और चर्चा की जाएगी. कुछ निष्कर्ष निकलता है, उससे आपको अवगत कराया जाएगा.


कृषि महाविद्यालय को लेकर कहा यह
हरदोई में कृषि महाविद्यालय के कई साल पहले बनकर तैयार हो जाने के बावजूद भी शुरू न होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह इसके लिए भी विभाग से बात करेंगी. पता करेंगी कि किस वजह से कृषि महाविद्यालय चालू नहीं हो सका है.


WATCH LIVE TV