ज्ञानवापी मस्जिद विवाद के बीच मथुरा स्थित शाही इदगाह मस्जिद को लेकर कोर्ट में याचिका, लड्डू भगवान के अभिषेक की मांग
बुधवार को अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा द्वारा फिर एक बार शाही ईदगाह मथुरा में लड्डू गोपाल जी के अभिषेक की इजाजत के लिए न्यायालय में प्रार्थना पत्र लगाया है... जिस पर न्यायालय एक जुलाई को सुनवाई करेगा.
कन्हैया लाल शर्मा/मथुरा: वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद विवाद के बीच मथुरा स्थित शाही इदगाह मस्जिद को लेकर कोर्ट में एक और याचिका दायर की गई है. याचिका में मांग की गई है कि हिंदुओं को शाही इदगाह मस्जिद के अंदर जाकर पूजा और अभिषेक की परमीशन दी जाए. याचिका में लड्डू भगवान की पूजा की मांग की गई है. अब इस मामले में कोर्ट 1 जुलाई को सुनवाई करेगा.
कोर्ट में याचिका दाखिल
श्री कृष्ण जन्म भूमि की 13.37 एकड़ भूमि को लेकर लगातार एक के बाद एक याचिका न्यायालय में लगाई जा रही है. बुधवार को अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा द्वारा फिर एक बार शाही ईदगाह मथुरा में लड्डू गोपाल जी के अभिषेक की इजाजत के लिए न्यायालय में प्रार्थना पत्र लगाया है. जिस पर न्यायालय सुनवाई करेगा.
6 दिसम्बर 2021 को भी शाही ईदगाह में किया था पूजा का ऐलान
अखिल भारत हिंदू महासभा मथुरा, शाही ईदगाह में गर्भ गृह के दावे के साथ लड्डू गोपाल के अभिषेक का ऐलान 6 दिसंबर को कर चुकी है. जब प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करते हुए जनपद में धारा 144 लगाई गई थी. माहौल को देखते हुए अखिल भारत हिंदू महासभा को शाही ईदगाह में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई थी जिसके चलते कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था.
लड्डू गोपाल के अभिषेक की इजाजत
एक बार फिर अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा द्वारा न्यायालय से शाही ईदगाह में लड्डू गोपाल के अभिषेक की इजाजत मांगी है. अब देखना होगा न्यायालय इस मामले में क्या रुख अपनाता है.
यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 18 मई के बड़े समाचार
Watch live TV