अयोध्या: बड़े कनक भवन मंदिर परिसर में बाहर से लेकर अंदर तक फूलों से सजाया गया है. फूलों की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. काफी संख्या में श्रद्धालुगण दर्शन हेतु पहुंच रहे है....
Trending Photos
अयोध्या: भगवान राम की नगरी अयोध्या में विराजमान रामलला को फूलों की झांकी से सजाया गया हैं. मंदिरों में ज्येष्ठ महीने की तपती गर्मी में भगवान को कूल-कूल रखने के लिए संतों ने फूलबंगले की झांकी के आयोजन की परंपरा शुरू की थी. आज भी ये परंपरा कायम है. ज्येष्ठ माह के बड़े मंगलवार को भगवान श्री सीताराम कनक बिहारी सरकार को शीतलता प्रदान करने हेतु कनक भवन मंदिर में मनमोहक फूल बंगले की झांकी सजाई गई. गर्मी में फूल बंगले की जो झांकी होती है, वह भगवान को शीतलता प्रदान करने के लिए सजाई जाती है.
बड़े कनक भवन मंदिर परिसर में बाहर से लेकर अंदर तक फूलों से सजाया गया है. फूलों की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. काफी संख्या में श्रद्धालुगण दर्शन हेतु पहुंच रहे है.
फूलों की झांकी के लिए बाहर से भी आए फूल
इस फूल बंगले की झांकी को सजाने वाले वृंदावन के निवासी महंत बलराम दास जी महाराज हैं जोकि लगभग 10 सालों से यह कार्यक्रम करते चले आ रहे हैं. फूलों की झांकी सजाने के लिए यहां पर काफी मात्रा में गेंदा, गुलाब बेला, रूही आदि वैरायटी के फूलों का इस्तेमाल किया गया है. फूल बंगले की झांकी में कुछ फूल थाईलैंड, कोलकाता, वृंदावन आदि जगहों से लाए गए. महंत बलराम देवाचार्य ने बताया कि झांकी कोलकाता के कुशल कारीगरों द्वारा तैयार की गई जिसमें इस्तेमाल किए जाने वाले फूल वाराणसी, लखनऊ, वृंदावन, कलकत्ता आदि जगहों से मंगवाए गए हैं.
25 मार्च 2020 को भगवान राम लला अस्थाई मंदिर में गए थे, तब से कई बार मंदिर को फूलों से सजाया गया. इतना ही नहीं, इस बार भी गर्मी से निजात दिलाने फूलों की झांकी सजाई गई है.
यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 18 मई के बड़े समाचार
Watch live TV